• शहर चुनें

नॉर्थ इंडिया में हेवी ट्रक्स की बिक्री में राजस्थान सबसे ज्यादा

Published On Jul 25, 2016By प्रशांत तलरेजा

जैसे ही हेवी ट्रक सेल्स फिर से बढ़ी है वैसे ही कमर्शियल व्हीकल की खरीदारी के मामले में राजस्थान सबसे अच्छे स्थान के रूप में उभरा है। ट्रक्स खरीदने के मामले में राजस्थान के पड़ौसी राज्य पिछड़ रहे हैं। इस बिक्री के बढ़ने के पीछे का कारण राज्य में कम वेल्यु एडेड टेक्स (वेट) है। वर्तमान वजट में राजस्थान सरकार ने वेट में 2 फीसदी की कमी की है। यह उत्तर भारत क्षेत्र में सबसे कम है। इसकी वजह से पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, और अन्य क्षेत्रों के लोग इस रेतीले प्रदेश से हेवी व्हीकल्स खरीद रहे हैं।

वेट की परसेंटेज पर बोलते हुए एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि “जैसे बजट में वेट में 2 फीसदी की कमी की गई वैसे ही सेल्स में जबरदस्त वृद्धि हुई है।” ट्रांसपोर्ट सेक्टर से करंट फायनेशियल ईयर की पहली तिमाही में लाभ बढ़कर 700 करोड़ रूपए हो चुका है। इस में सबसे अधिक भूमिका हेवी ड्यूटी ट्रक्स की बिक्री की है। राज्य के इस सरकारी अधिकारी ने कहा कि “हमने उनसे राजस्थान में टेक्सेज को जनता के अनुसार करने के लिए कहा था। तब से ही इस शानदार मार्केट में हमने ट्रांसपोटर्स जैसे खरीददारों को पहचाना शुरू किया, जो कि कंस्ट्रक्शंस और सरकारी उपक्रमों में काम कर रहे हैं। जैसे ही यह सूचना फैली वैसे ही नॉर्थ इंडिया के खरीददारों ने ट्रक्स खरीदने शुरू कर दिए।”

इन हेवी ड्यूटी व्हीकल्स की सेल्स वर्तमान फायनेंशियल ईयर की अन्य तिमाहियों में भी लगातार रूप से बढ़ने की उम्मीद है। इंडस्ट्री को संभावना है कि इसमें लगभग 2.80 लाख हेवी ड्यूटी ट्रक्स बिकेंगे। कुछ प्रमुख नाम जैसे कि अशोक लीलैंड, टाटा मोटर्स और महिन्द्रा आदि नए प्रोडक्ट्स की लॉन्चिंग करते हुए इस क्षेत्र में अपनी सेल्स बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे हैं।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?