राजन वढेरा महिंद्रा के ऑटोमोटिव सेक्टर के नये प्रेसीडेंट हैं
Published On Dec 28, 2016
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने श्री राजन वढेरा को अपने ऑटोमोटिव सेक्टर का नया प्रेसीडेंट नियुक्त किया है। श्री राजन वढेरा अपना नया पद, श्री प्रवीण शाह के रिटायर होने के बाद, 31 मार्च 2017 के बाद से संभालेंगे। श्री प्रवीण शाह इस समय ग्रूप के प्रेसीडेंट और चीफ एग्ज़िक्युटिव ऑफीसर (सी ई ओ) के रूप में कार्यरत हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने ग्रूप के बिज़्नेसिस में हो रहे इन बदलावों के बारे में हाल ही में घोषणा की। इस पूरी प्रक्रिया को डॉक्टर श्री पवन गॉएनका की अगुआई में अंजाम दिया जा रहा है।
महिंद्रा ट्रक्स, बसेस और कन्स्ट्रक्षन एक्विपमेंट बिज़्नेसिस को भी ऑटोमोटिव सेक्टर में सम्मिलित कर दिया गया है और वह भी अब श्री राजन वढेरा को ही रिपोर्ट करेंगे। कंपनी ने इस नयी प्रक्रिया के परिणाम स्वरूप एग्रीकल्चरल सेक्टर के साथ साथ अन्य सेक्टर जैसे ऑटोमोटिव और फार्म एक्विपमेंट्स सेक्टर को भी बढ़ावा देने की सोची है।
महिंद्रा एंड महिंद्रा भारत की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली ऑटोमोबाइल कंपनीज़ में से एक है। कंपनी देश में मिनी ट्रक और पिक अप ट्रक की सेल्स में अपना एक अलग ही प्रभाव रखती है। महिंद्रा ग्रूप मार्केट की ज़रूरतों को मद्देनज़र रखते हुए अपने बिज़नेस की रणनीतियों में बदलाव करने से कभी नहीं चूकता, जिस के लिए वह मशहूर भी है। इस के अलावा, कंपनी की प्रॉडक्ट रेंज, खास तौर से महिंद्रा ट्रक्स और पिक अप्स अपनी बेजोड़ क्वालिटिज़ जैसे लो मेंटेनेस, ज़्यादा माइलेज और शानदार ऑपरेशनल लाइफ के लिए जाने जाते हैं।
गौर तलब है की इन दिनों देश में महिंद्रा ही एक ऐसा कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर है जो की अपने ट्रक्स माइलेज गॅरेंटी के साथ बेच रहा है। साथ ही, एक कदम और आगे चलते हुए, कंपनी का दावा है की यदि उस के ब्लेज़ो रेंज के ट्रक्स बताए हुए माइलेज पर खरे नहीं उतरते तो कस्टमर अपने रिफंड के लिए क्लेम कर सकते हैं।
महिंद्रा का इस समय अपने बिज़नेस में नये तरीके से फेर-बदल करना इस बात के संकेत देता है की ग्रूप जल्द ही अपने आप को करीब करीब हर सेगमेंट में प्रमुख प्लेयर के तौर पर देखना चाहता है। साथ ही यह बात भी किसी से छुपी हुई नहीं है की महिंद्रा केवल देश में ही नहीं बल्कि, विदेश में भी अपने लिए एक बड़ा मकाम हासिल करने के लिए उत्सुक है।