• शहर चुनें

न्यू 2016 फूसो डेमलर ट्रक्स कुवैत में लॉन्च

Published On Jun 16, 2016By लिसा प्रधान

कुवैत में डेमलर के फूसो और बसेज के एक्जीक्यूटिव एजेंट अल मुल्ला ग्रुप ने देश में न्यू 2016 फूसो ट्रक को लॉन्च किया। इन ट्रक्स को डेमलर की भारत में स्थति ऑरंगदम स्टेट ऑफ आर्ट फैसिलिटी से जारी किया गया है। अल मुल्ला ने अपने कस्टमर्स को भी अपनी इस लॉन्च में सेरेमनी में बुलाया जिस के पीछे का मकसद एक मजबूत और अधिक सक्सेसफुल बॉंन्ड अपने बिजनेस में स्थापित करना था।

फूसो डेमलर मिडल ईस्ट की सेल्स के हेड श्री मुरली ने कहा कि “न्यू फूसो ट्रक्स पिछले वर्जन्स की तुलना में अधिक अग्रेसिव और प्यूमेटिक शेप के साथ शार्पर स्ट्रक्चर लाइन्स तथा आगे की बॉर्डर के साथ आते हैं। हेवी ड्यूटी ट्रक्स के मामले में स्मूथ फ्रंट लाइन्स हेडलाइन्स के मल्टीपल रिफ्लेक्शंस को वर्णित करती है। इसके अलावा आगे की तरफ का इन्कलाइंड बंपर लेंड्स इन व्हीकल्स को और अधिक स्टाइलिश तथा अट्रेक्टिव लुक देती हैं।”

यह मॅन्युफॅक्चरर न केवल सिर्फ इसकी एक्सीटीरियर डिजाइन को शानदार बना चुका है बल्कि एयरोडानेमिक डिजाइन में भी एकांकी इंप्रूवमेंट्स दे चुका है। इसमें जब ट्रक मोशन में होता है तब विंड रेसिस्टेंस को कम करना भी है। बढि़या फ्यूल फिशियंसी के बावजूद न्यू फूसो पेसेंजर्स के लिए अतिरिक्त स्पेस और सामान का ट्रांसपोर्टेशन मुहैया कराता है।

इस नई कैटेगरी में एफए, एफआई, एफजे, एफओ तथा एफजेड ट्रक्स शामिल है जिन्हें पहले से दुनिया के 20 कमर्शियल व्हीकल मार्केट्स में डिस्पले किया जा चुका है। जहां एफए और एफआई 9 टन से 16 टन की रेंज के मीडियम वेट ट्रक्स है, वहीं अन्य मॉडल्स जैसे कि एफजेड, एफओ तथा एफजेड हेवी ड्यूटी ट्रक्स है जो 25 टन से 49 टन की रेंज में आते हैं।

मीडल ईस्ट तथा नॉर्थ अफ्रीका के लिए डेमलर कमर्शियल व्हीकल्स के सीईओ रोनाल्ड स्चैनिडेर ने कहा कि न्यू फूसो ट्रक्स फूसो लोगो के साथ आते हैं तथा 80 साल पुराना फूसो ब्रैंड पहले से दुनिया के प्रमुख मार्केट्स में अपनी उपस्थिति बना चुका है। इनमें एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका तथा मिडल ईस्ट प्रमुख हैं।

300 कस्टमर्स के अलावा इस इवेंट में जापानी कंपनी फूसो के सीनियर ऑफिशियल्स तथा अल मुल्ला ग्रुप के टॉप एक्जीक्यूटिव्स भी शामिल थे। यह गुप इस क्षेत्र में मौजूद प्रमुख कंपनियों में शुमार है तथा 40 प्रकार की बिजनेस एक्जीविटीज में शामिल है, जिनमें ऑटोमोटिव सेक्टर, फ़िनेन्सिंग सर्विसेज, इंजिनीयरिंग, मॅफन्युफॅक्चरिंग, हेल्थ, रीयल एस्टेट तथा एजुकेशन शामिल है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?