• शहर चुनें

एन चंद्रासेकरन बने टाटा मोटर्स के नये चेयरमेन

Published On Jan 18, 2017By लिसा प्रधान

कुछ समय के लिए विवाद में घिरे रहने के बाद, टाटा अब जल्द से जल्द चीज़ों को पटरी पर लाने की कवायद कर रहा है। और उसी की तरफ तेज़ी से कदम बढ़ाते हुए श्री एन चंद्रासेकरन को टाटा मोटर्स का चेयरमेन नियुक्त किया है। गौर तलब है की टाटा ग्रूप के प्रमुख श्री एन चंद्रासेकरन को पिछले हफ्ते ही टाटा सन्स के एग्ज़िक्युटिव चेयरमेन की हैसियत से नियुक्त किया गया था, जिस के बाद अब उन्हें पूर्ण रूप से टाटा मोटर्स का चेयरमेन बनाया गया है।

इस बात की घोषणा देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल फर्म द्वारा अपनी एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में की गयी, जिस में कहा गया की "बोर्ड ऑफ डाइरेक्टर्स ने आज श्री नटराजन चंद्रासेकरन को एडीशनल डाइरेक्टर और बोर्ड के चेयरमेन पद पर तुरंत प्रभाव से नियुक्त किया है।"

कॉर्पोरेट सर्कल्स में सप्रेम 'चंद्रा' नाम से जाने जाने वाले एन चंद्रासेकरन टाटा ग्रूप के साथ सन् 1987 से जुड़े हुए हैं। साल 2009 में उन को टाटा कन्सलटेन्सी सर्वीसज़ (टी सी एस) का सीईओ और एमडी पद पर नियुक्त किया गया था। साथ ही इस से पहले उन्होंने टीसीएस के सीओओ और एग्ज़िक्युटिव डाइरेक्टर के पदभार संभाल रखे थे। साल 2002 में जब से उन्हें टीसीएस के ग्लोबल सेल्स हेड के रूप में पोज़िशन संभाली है, तब से श्री नटराजन चंद्रासेकरन बहुत से बड़े बदलावों के लिए ज़िम्मेदार रहे हैं।

नये नियुक्त हुए चेयरमेन को कंपनी के पॅसेंजर और कमर्शियल व्हीक्ल्स सेगमेंट के विशाल प्रॉडक्ट प्रोग्राम को संभालना होगा। टाटा मोटर्स ने वर्तमान में अपनी कमर्शियल व्हीकल रेंज के लिए बॉलीवुड सूपर स्टार अक्षय कुमार को अपना ब्रेंड एंबसडर बनाया है। अक्षय कुमार की उपस्थिति में टाटा मोटर्स ने हाल ही में स्माल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में अपना टाटा ज़ेनन योद्धा पिक अप ट्रक लॉंच किया है, जिस का इस सेगमेंट में प्रतिद्वंदियों के साथ कड़ा मुक़ाबला तय है।

इस साल अब तक कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर ने सोशल मीडीया पर भी अपनी मज़बूती दर्शाई है। और वह अपने ब्रेंड एंबसडर के साथ कार्गो सेगमेंट में अपनी कमर्शियल व्हीकल प्रॉडक्ट रेंज को प्रदाशित करते हुए हर तरफ नज़र आया है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?