• शहर चुनें

डेमलर ट्रक्स ब्राजील में और अधिक नौकरियां जाएंगी

Published On Jun 14, 2016By प्रशांत तलरेजा

यूनाइटेड स्टेट्स तथा मैक्सिको में 1240 जॉब्स कम करने की अनाउंसमेंट के बाद दुनिया की सबसे बड़ी व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर डेमलर ट्रक्स अपने ब्राजीलियन मार्केट में और अधिक 2000 जॉब्स की कटौती करने का विचार कर रही है। पिछले महीने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक 2016 में यूनाइटेड स्टेट्स तथा ब्राजील में कम मांग की वजह से ट्रक मार्केट गिरेगा। इस वजह से यह कंपनी ये कठोर कदम उठा रही है।

इन्वेस्ट ऑडियंस में बोलते हुए डेमलर ट्रक्स के सीईओ श्री वुल्फगेंग बेर्नहार्ड ने कहा कि “ब्राजील में 2000 जॉब्स की कटौती की जाएगी जिसकी कीमत सभी तरह के भुगतान को मिलाकर 100 मिलियन यूरो (114 मिलियन डॉलर) होगी। पिछले साल से अब तक यह लैटिन अमेरिका की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थ में लगातार जॉब्स की कटौती हो रही है।“ हालांकि वो इस प्रकार के निर्णय आने वाले समय में यूएस ट्रक मार्केट के लिए जारी नहीं करने वाली हैं, जो कि आने वाले महीनों में लगभग 15 फीसदी तक कम होगी।

वर्तमान में यूएसए में 13700 लोगों तथा ब्राजील में 11500 लोगों को रोजगार देने वाली डेमलर ट्रक्स पिछली तिमाही के अनुसार इसकी कुल सेल्स का पांचवा हिस्सा रखती है। हालांकि, यह डिविजन पूरे अमेरिकन मार्केट में कठिन दौर से गुजर रही है तथा, इस का प्रोफिट मार्जिन पिछले साल की तुलना में लगभग 7.3 फीसदी तक गिरेगा। इस नई कम सेल्स के पीछे का कारण तेल की कीमतों में अस्थिरता तथा नॉर्थ अमेरिकन माकेट में मेटल्स से संबंधित बिजनेस का कम होना है।

हालांकि, 0.7 फीसदी का प्रोफिट मार्जिन रखने वाली मेन जैसी प्रमुख प्रतिस्पर्धी कंपनियों से तुलना करें; तो डेमलर फिलहाल घाटे में नही है। लेकिन स्कैनिया का जबरदस्त 10 फीसदी प्रोफिट मार्जिन इसे पुनःविचार करने पर मजबूर करने वाला है। डेमलर ट्रक्स यूरोप एंड लैटिन अमेरिका के रीजनल चीफ श्री स्टेफ बुचनर ने कहा कि “यदि हम फिर से प्रतिस्पर्धी बने रहें, तो हम निश्चित तौर पर कुछ लोगों के लिए और अधिक व्हीकल्स बना सकते हैं।”

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?