• शहर चुनें

मिशेलिन टायर्स इंडिया ने अब मासिक इंस्टॉलमेंट का ऑप्शन ऑफर किया

Published On May 09, 2016By प्रशांत तलरेजा

दुनिया के प्रमुख विश्वसनीय टायर ब्रैंड्स में शुमार मिशेलन की इंडियन आर्म ने मंथली इंस्टॉलमेंट (ईएमआई) पर लाइट कमर्शियल व्हीकल टार्यस को मुहैया कराने के बारे में निश्चय किया है। इस कंपनी ने पहले ही प्रमुख केडिट कार्ड फर्म्स के साथ करार कर लिया है जो 5,000 रूपए अथवा इस से अधिक की खरीदारी पर फाईनेंस मुहैया कराते हैं। इसके तहत खरीदारी कस्टमर्स अब बिना किसी अतिरिक्त पेमेंट के 3 महीनों से 6 महीनों के इंस्टॉलमेंट के तहत टायर्स खरीद सकते हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए मिशेलिन इंडिया के कमर्शियल डायरेक्टर श्री मोहन कुमार ने कहा कि “जैसे कि हम इंडिया में टायर की खरीदारी को रिडिफाइन कर रहे हैं, इसी से उत्साहित है कि हमारे प्रोडक्ट्स कस्टमर्स के लिए और अधिक वहनीय हो रहे हैं। इस ऑब्जेक्टिव के साथ ही हम यह ईएमआई ऑप्शन प्रस्तुत कर रहे हैं जो कि बिना किसी भी तरह की परेशानी और हमारे पेसेंजर्स तथा लाइट ट्रक कस्टमर्स के लिए बहुत ही आसान है।”

यह कदम निश्चित तौर पर सेल्स को बढ़ाने वाला होगा तथा ट्रांसपोटर्स को अपने व्हीक्ल्स टायर्स के चेंज करने के बारे ज़्यादा सोचने पर मजबूर नहीं करेगा। एक तथ्य के मुताबिक, भारत की सड़कों पर टायर्स का फटना एक्सीडेंट्स के प्रमुख कारणों में से एक है और स्वागत योग्य कदम निश्चित तौर पर इसे रोकने वाला होगा। हालांकि यह इंस्टॉलमेंट स्कीम केवल सलेक्टेड मिशेलिन प्रोयोरिटी पार्टरनर्स (एमपीपी) तथा टायर प्लस स्टोर पर ही उपलब्ध होगी।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?