मर्सिडीज बेंज अपने आने वाले पिकअप के साथ मार्केट शेयर में बढ़त को लेकर आश्वस्त
Published On Mar 25, 2016
हाल में खबरें आईं हैं की मर्सिडीस बेंज के आने वाले पिकअप ट्रक, एक्स-क्लास, को 2016 पेरिस न्यूज़ फीचर किया जाएगा। जैसे ही ये खबरें आई इस व्हीकल के ख़ास डीटेल्स और स्फेशिफिकेशंस को लेकर विचारधाराएं बढ़ चुकी है। कंपनी अपने इस मॉडल की लॉन्चिंग विशेष मार्केट्स में करने के बारे में बता चुकी है और इनमें लैटिन अमेरिका तथा मिडल ईस्ट आदि शामिल हैं। मर्सिडीज बेंज वेन्स के हेड श्री वॉल्कर मॉर्नहिंगवेग अपने पूर्व स्टेटमेंट में यह कह चुके हैं कि “तीन बड़े- फोर्ड, जीएम/जीएमसी और रैम इस मार्केट में पहले से ही लगभग 90 फीसदी हिस्सा रखते हैं जो कि कुल मिलाकर लगभग सालाना 2 मिलियन से ज्यादा ऐसे व्हीकल बेचते हैं। इसकॉंपिटेटिव वातावरण में हमारे जैसे नए आगंतुकों को तगड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।”
हालांकि इस व्हीकल का प्रमुख प्लैटफॉर्म कंपनी के ऑरिजनल डिजाइन पर आधारित है और अफवाहें हैं कि यह निसान के चैसिस के साथ आएगा तथा संभवत: इस में इंजन भी निसान का ही होगा। इंटरनेट पर प्रसारित इसकी तस्वीरों से इसके डिजाइन का पता चलता है कि यह निसान नेवेरा के डिजाइन पर बना है, हालांकि इस में प्रखर तौर पर दिया डिजाइन टेंप्लेट इसे उस व्हीकल से थोड़ा अलग बनाता है। डेमलर एजी में डिजाइन के हेड श्री गोर्डन वेगेनर ने कहा कि “हम इस पिकअप के डिजाइन के लिए हमारी डिजाइन लैंग्वेज तथा फिलोसॉफी काम में ले रहे हैं। जो कि इसे बहुत ही यूनीक समेत भीड़ से अलग बनाएगी। यह प्रकृतिक और लग्जरियस होगा। यह पिकअप ट्रक हमारी उस फिलोसॉफी में शामिल है जिसके लिए जहां तक हो सके हम पिकअप ट्रक के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं और ये सब मर्सिडीज के पिकअप ट्रक में होगा।”
श्री वेगेनर ने यह भी माना कि यह व्हीकल कंपनी की एसयूवी रेंज से प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि इसको लेकर संपूर्ण डिजाइन फाइनल कर ली गई है। यह व्हीकल कई तरह के वर्जन्स में आएगा जिन में बेसिक से लेकर लग्जरी मॉडल तक शामिल होंगे। हालांकि इस नए मॉडल को लेकर कई जगहों पर इसकी टेस्टिंग कर रही है। इस को लेकर श्री वेगेनर बहुत आश्वस्त है कि कंपनी इस फील्ड में बहुत अच्छी सफलता हासिल करेगी जैसे कि यह हमेशा से करती आ रही है। उन्होंने कहा कि “वेन्स सेगमेंट को हमारी वेन्स रिफाइंड कर चुकी है तथा विरोधियों को विश्वास नहीं है कि हमारा नया वी-क्लास तथा पिकअप भी इसी तरह से काम करने वाला है।”