मर्सिडीज बेंज एक्ट्रोस ने ट्रक फेस्ट 2016 में 20वीं एनिवर्सरी मनाई
Published On May 03, 2016
दुनिया के सबसे बड़े ट्रक मेकर डेमलर ए जी की प्रमुख ईकाई मर्सिडीज बेंज ने ट्रक फेस्ट 2016 में अपनी फ्लैगशिप एक्ट्रोस ट्रक रेंज की 20वीं एनवर्सरी मनाई। हाल ही में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में जर्मन ट्रक मेकर ने कई एैतिहासक तथा आधुनिक ट्रक्स की फ्लीट को प्रदर्शित किया।
साल 1996 में लाया गया मर्सिडीज बेंज एक्ट्रोस ट्रक डेमलर एजी के लिए एक बहुत ही सक्सेसफुल ट्रक मॉडल रहा, जिसने पूरी कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में एक तूफान खड़ा दिया। इस सेगमेंट में यह पहला ऐसा ट्रक था जो अपने सभी एक्सेल पर डिस्क ब्रेक्स के साथ आया था। इसके अलावा यह एडवांस्ड इलेक्ट्रो पेनूमेटिक ब्रेकिंग (ईपीबी) सिस्टम के भी लैस था, और यह एक ऐसा फीसर है जो अगली पीढ़ी के सेफ्टी स्टैडर्ड रखता था। आज मर्सिडीज बेंज एक्ट्रोस कई शानदार फीचर्स के साथ आता है जिन में एक्टिव ब्रेक असिस्ट 3 भी मौजूद है। यह फीचर स्टेज बेस्ड वॉर्निंग सिस्टम के साथ इंटीग्रेट किया गया है जो ड्राइवर को एक्सीडेंट होने की स्थिति वाली मुश्किलों के समय अपने आप व्हीकल की स्पीड कम करके सहायता प्रदान करने वाला है।
ट्रकफेस्ट 2016 के दौरान कपंनी अपने फर्स्ट जनरेशन एक्ट्रोस ट्रक को भी प्रदर्शित किया तथा यहा पर तीन अन्य ट्रक भी मौजूद थे जिन में एक 2563 गिगास्पेस, एक 2006 का 1861 ब्लैक एडिशन ट्रक तथा एक 2010 का 2455 मेगास्पेस ट्रक था। इन ट्रक्स को अन्य मर्सिडीज बेंज ट्रक्स के साथ डिस्पले किया गया जिन में एक नैई यातेस रिकवरी का (दी बीस्ट) एक्ट्रोस 4158, एसके 1834 यूरोलाइनर तथा एक माय1971 एलपी 1418 ट्रक शमिल है।
कुल मिलाकर कंपनी ने 2016 ट्रकफेस्ट में 15 प्रकार के ट्रक मॉडल्स डिस्पले किए। इन में मर्सिडीज बेंज इकोनिक 8x4 टिप्पर तथा एक एक्ट्रोस ट्रैक्टर भी शामिल है जिसने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। ये सभी ट्रक्स वो थे, जो एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स तथा अरबन एन्वायरमेंट के हिसाब से डिजाइन किए गए था। इस इवेंट में ट्रक्स को डिस्पले करने के अलावा मर्सिडीज बेंज ने कुछ अन्य प्रकार की गतिविधियां भी की जिनमें फेस पेंटिंग, क्राफ्ट एक्टिविटीज तथा अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी शामिल हैं।