मेहरोतरा ओटोमोबाइल्स अ.एम.डब्लू. मोटर्स की नई डीलरशिप पूर्व यू.पी. म
Published On Jun 05, 2015
भारत में कमर्शियल व्हीकल्स सेग्मेंट के एक प्रमुख मेन्युफेक्चर अ.एम.डब्लू मोटर्स लिमिटेड ने उत्तर प्रदेश में अपनी एक नई डीलरशिप की शुरुआत की है । राज्य के पूर्वी भाग में स्थित डीलरशिप का नाम मेहरोतरा ओटोमोबाइल्स है । यह डीलर अलाहबाद, प्रतापगढ़, चितरकूट, जोनपुर, मिऱजापुर र्और कई अन्य शेहरों में कम्पनी की ओर से सेल्स और सर्विस प्रदान करेगा । कम्पनी के अनुसार चूंकि राज्य सरकार इस क्षेत्र में इर्फस्ट्रकचर को बेहतर बनाने पर ज़ोर दे रही है इस लिए यहां काफी बड़ी सम्भावनाएं हैं मल्टि-ऐक्सल हॉलेज ट्रक्स के लिए ।
इस के साथ ही कम्पनी को उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश के इस भाग में टिप्पर्स की रोड बनाने से समबंधित और दूसरे कोंट्रक्षन सेग्मेंट में अच्छी डिमांड रहेगी । डीलरशिप का उध्दघाटन श्री कुंवर रेवती रमन सिंह द्वारा किया गया जो की 14वीं और 15वीं लोक सभा के मेम्बर ऑफ पार्लेमेंट हैं । हालफिलहाल देश भर में कम्पनी के 1500 टच पोइंट हैं और 123 डीलरशिप्स हैं । इनमें शामिल हैं ऑथोराइज़्ड सेल्स, सर्विस, वर्कशोप, मोबाइल वेंस और ए.एम डब्लू. सेवा जो की एक 24x7 हेल्पलाइन सर्विस है ।
इवेंट में बोलते हुए कम्पनी के डायरेक्टर ऑफ मार्केटिंग श्री आर.एन.राव ने कहा पिछले दो साल कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के लिए काफी म्qष्किल थी । हमने ए.एम.डब्लू में इस दौर को एक अवसर के रूप में लिया अपने प्रोडक्ट रेंज विस्तार करने के लिए । हमने अपनी हॉलेज रेंज को लाँच किया कुछ नये वेरिएंट्स जोड़े टिप्पर सिरीज़ में कस्टमर की मांग को ध्यान में रखते हुए और साथ ही ऐसे प्रोडक्ट्स पेश किये जो देते हैं बेहतर ऑपरेटिंग कॉस्ट लॉ मेंटेन्स के साथ उच्तम अप टाइम।
वर्तमान में ए.एम.डब्लू. भारत का तीसरा सबसे बड़ा हेवी कमर्शियल व्हीकल्स मेन्युफेक्चर है, जो 16 टन से लेकर 49 टन्स तक के ट्रक्स ऑफर करता है ।