मारूति सुजुकी सुपर कैरी इस साल होगा लॉन्च
Published On Jul 26, 2016
इंडिया की सबसे प्रमुख व्हीकल मॅफन्युफॅक्चरर कपंनी मारूति सजुकी का कई बार लॉन्चिंग से आगे बढ़ चुका कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) सुपर कैरी इसी साल लॉन्च होगा। इस लॉन्च डेट के बारे में मार्केट में कई सारी अपवाहें फैल चुकी है, जिनमें कई सारी संभावनाएं शामिल है। हालांकि इन सब के बावजूद अभी तक इसकी लॉन्चिंग की सही तारीख तय नहीं हो पाई है। लेनिक अब इसकी लॉन्चिंग के बारे में पुख्ता जानकारी सीधे ही कंपनी के चेयरमेन की डेस्क से आई है। यह एससीवी मारूति सुजुकी का सेगमेंट में पहला कार्गो कमर्शियल व्हीकल होगा तथा इसें 1 टन की क्षमता तक का लोड ले जाने के काम में लिया जा सकेगा।
इस व्हीकल की लॉन्चिंग के आगे बढ़ाने के पीछे कारण कंपनी की ओर से इसके लोड फेक्टर के बारे में नहीं समझ पाना था, जब 2014 में इसका प्रोटोटाइप सबके सामने पेश किया गया। इस साल में लॉन्चिंग के बारे में पुख्ता करते हुए मारूति सुजुकी के चेयरमेन श्री आरसी भार्गव ने कहा कि “हम नए एलसीवी को इसी साल लॉन्च करेंगें।” यह व्हीकल दो इंजन ऑप्शंस जैसे- 800 सीसी डीजल तथा 1200 सीसी सीएनजी में उपलब्ध होगा। मारूति सुजुकी का का 800 सीसी डीजल इंजन देश में उपलब्ध सबसे छोटा इंजन है जो पहले से ही मारूति सुजुकी सिलेरियो हैचबैक कार में दिया जा चुका है।
यह कंपनी पहले से ही सुपर कैरी की 100 यूनिट्स साउथ अफ्रीका तथा तंजानिया में एक्सपोर्ट कर चुकी है। हलांकि मारूति सुजुकी ने लॉन्च को आगे सरका दिया है लेकिन वर्तमान में जैसे ही एससीवी सेगमेंट में सेल्स बढ़ी है वैसे ही सुपर कैरी के लिए बहुत ही अच्छा माना जा रहा है। इसके अलावा सामान्य मानसून के बारे में भविष्यवाणियों की वजह से भी देश में कमर्शियल व्हीलल्स की प्रत्येक सेगमेंट में सेल्स बढ़ने वाली है।