हुंडई का भारत में ट्रक लॉंच करने की अफवाह से बाज़ार हुआ गर्म
Published On Dec 05, 2016
देश में हुंडई का नाम उन चुनिंदा कार मेकर्स की लिस्ट में आता है जिनको भारत में सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है। साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल मॅन्युफॅक्चरर द्वारा जो कार्स बनाई जाती हैं वह खास तौर से इसलिए भी मशहूर हैं क्योंकि उनमें अनगिनत विशेषताएँ मौजूद हैं जैसे की लो मैंटेनेंस, बेहतर परफॉर्मेंस और शानदार फ़्यूल इकॉनोमी। और अब यह अनुमान लगाया जा रहा है की हुंडई मोटर्स जल्द ही कार्गो सेगमेंट में भी एंटर होने जा रहा है, जो की देश भर के ऑटो प्रशंसकों, ख़ासकर अगर आप ट्रॅन्सपोर्टर या ट्रक फ्लीट ओनर हैं, तो यह किसी वरदान से कम नहीं होगा।
ऑटोकार प्रोफेशनल, ने अपने एक आर्टिकल में लिखा है की हुंडई जल्द ही अपने ट्रक्स भारतीय बाज़ार में उतार सकता है। इस वेबसाइट के अनुसार, "बेहद करीबी सूत्रों से यह बात मालूम हुई है की हुंडई ने भारतीय कमर्शियल व्हीकल सेक्टर में हल्ला बोलने के लिए तैयारियाँ शुरू कर दी हैं, जो की एक ऐसा मार्केट है जो कंपनी की टॉप टारगेट लिस्ट का हिस्सा है।"
हुंडई मोटर्स अपने बेनर तले हर साल दुनिया भर के 130 मार्केट्स में 100,000 से भी ज़्यादा ट्रक्स और बसेस बेचती है। एचडी 120, एचडी 210, एचडी 600 कंपनी के बेस्ट सेलिंग मॉडल्स में से एक हैं।
भारत क्यों?
भारतीय ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर में आपर संभावनाओं को देखते हुए, इस सवाल का जवाब देना कोई मुश्किल काम नहीं है। भारत विश्व की सबसे बड़ी और सबसे ज़्यादा तेज़ी से ग्रोथ की ओर बढ़ रहे देशों में से एक है। देश का ट्रांसपोर्ट सेक्टर में ग्रोथ की अनगिनत संभावनाएँ मौजूद हैं। और हुंडई जैसे ब्रांड के लिए, जो की पहले से ही भारतीय कन्स्यूमर्स के दिल में अपनी जगह और पैठ दोनो बना चुका है, कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में अपने व्हीक्ल्स का सिक्का जमाने में ज़्यादा मशक्कत नहीं उठानी पड़ेगी।
हुंडई भारत में आने के लिए कौनसा रास्ता अपनाएगी?
ऑटोकार प्रोफेशनल की रिपोर्ट में यह इस बात पर खुलासा नहीं किया गया है की हुंडई भारत में आने के लिए क्या रास्ता अपनाएगी? क्या हुंडई देश में आने के लिए सीधे भारत में डेवेलपमेंट का परंपरागत रुख़ अपनाएगी या फिर दूसरे अपरंपरागत तरीके जैसे की अधिग्रहण, विलय और टाई-आप का सहारा लेते हुए आगे बढ़ेगी, यह तो समय ही बताएगा। लेकिन फिर भी, यदि मार्केट में फैली अफवाहों पर यकीन किया जाए तो हुंडई ट्रक्स जल्द ही देश की सड़कों पर दौड़ते नज़र आएँगे।
अगर हुंडई मोटर्स ने सचमुच भारतीय कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में प्रवेश करने की ठान ही ली है तो यह बात किसी से छुपी नही है की उसका विशाल पॅसेंजर कार डीलर और सर्विस नेटवर्क उसके लिए शुरुआत में काफ़ी सहूलियतें पैदा कर देगा।