• शहर चुनें

एएमडब्ल्यू के कर्ज का प्रमुख भाग शेयरों में तब्दील किया जाएगा

Published On Jan 21, 2016By ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

एएमडब्लू मोटर्स को दिए ऋणों का प्रमुख भाग शेयरों में बदला जाएगा । यह निणर्य बैंकर्स द्वारा लिया गया है जो कि इस प्रक्रिया के लिए आर बी आई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) के रणनीतिक कर्ज बचाने वाले टूल्स का सहारा ले रहे हैं।

कर्नाटक, उडि़सा और गोवा राज्यों में खानो पर प्रतिबंध लगाने से प्रभावित हुई एएमडब्ल्यू मोटर्स हालिया सालों में घाटा उठा रही है । और अब, कंपनी आईडीबीआई बैंक द्वारा संचालिए किए जाने वाले नौ प्रमुखों के ऋणों के नीचे दबी है ।

रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज से मिली जानकारी के मुताबिक, गुजरात स्थित यह ट्रक निर्माता पर मार्च 2014 तक कुल मिलाकर 1432 करोड़ रूपयों का कर्ज बकाया है जो कि वर्ष 2013 की तुलना में 25 प्रतिशत बढ़ चुका है ।

इसके के उत्पादों में मांग की कमी से उत्पादन की कमी करनी पड़ी । इस वजह से आमदनी में कमी हुई जिसकी वजह से वह कर्ज चुकाने में असफल रही ।

वित्तिय वर्ष 2014 में, फर्म का रेवेन्यू 840 करोड़ रुपये की थी लेकिन घाटा 103 करोड़ रुपये का था । कंपनी ने मार्च 2013 में अपने नकद ऋण को इसके कॉर्पोरेट डेब्ड रिस्ट्रक्चिंग सेल में उल्लेखित कर दिया था, जिसने इसके ऋण को सितंबर 2013 में 800 करोड़ रुपये तक बढ़ा दिया। कम मांग की फलस्वरूप कंपनी का उत्पाद 3 प्रतिशत तक घट गया अंततः इसके परिणाम में कैश फ्लो समस्या उत्पन्न हो गई ।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?