महिन्द्रा ट्रक्सो 37 या टाटा एलपीटी 3723: कौन सा ट्रक आपके लिए सही है!
Published On Jul 04, 2016
भारतीय कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में दो सबसे पॉपुलर ब्रैंड टाटा मोटर्स और महिन्द्रा एंड महिन्द्रा मार्केट में अपने कुछ बहुत ही अच्छे प्रोडक्ट्स लॉंच कर चुके हैं। इन दोनों ब्रैंड्स के सबसे विश्वसनीय ट्रक्स में महिन्द्रा ट्रक्सो 37 तथा टाटा एलपीटी 3723 शामिल है, जो अपनी लॉन्चिंग के समय ही बहुत अधिक प्रसिद्धी पा चुके हैं। अभी ये ट्रक्स कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में ट्रेंड कर रहे हैं। अपनी कंपीटिटीव प्राइस (महिन्द्रा ट्रक्सो 37 की कीमत 26 लाख रूपए तथा टाटा एलपीटी 3723 की कीमत 25.5 लाख रूपए एक्स शोरूम है) तथा अपने एक समान स्पेसिफिकेशन के साथ एक दूसरे बहुत ही नजदीकी कॉंपिटिटर हैं।
महिन्द्रा ट्रक्सो 37 एम-पावर 7.2 लीटर टीसीआईसी इंजन के साथ आता है, जो बीएस-3 एमिशन नॉर्म्स और 7200 सीसी पावर वाला है। वहीं, टाटा एलपीटी 3723 प्रूव कि ए क्यूमिंस बी5.9 215 30 इंनज के साथ आता है। यह भी बीएस-3 एमिशन नॉर्म्स वाला है, तथा इसका डिस्पलेसमेंट 5883 सीसी का है। हालांकि महिन्द्रा ट्रक्सो 37 ज्यादा पावफुल इंजन के साथ आता है, जो टाटा एलपीटी 3723 की तुलना में ज्यादा टॉर्क कम आरपीएम पर जनरेट करता है जैसे 1050 आरपीएम पर 820 एनएम। टाटा एलपीटी 3723 ट्रक 1400-1700 आरपीएम पर 800 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। हालांकि यह अपने पूर्ववर्ती ट्रक्स से कम स्पीड परर ज्यादा लोड ले जाने की क्षमता वाला होने के साथ ही ज्यादा माइलेज देने वाला है।
हालांकि टाटा एलपीटी 3723 में 9 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए हैं जिसकी वजह से इसमें आरपीएम की ज्यादा रेंज बढ़ाता है। महिन्द्रा ट्रक्सो 37 के 350 लीटर की फ्यूल टैंक की तुलना में टाटा एलपीटी 37 में 400 लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया गया है। ट्रक्सो 3723 में सीधेतौर पर ज्यादा टर्निंग रेडियस (11000 एमएम) और लोअर व्हील बेस (6100 एमएम) दिया गया है। जबकि टाटा एलपीटी 3723 का टर्निंग रेडियस 10950 एमएम और व्हीलबेस 6255 एमएम है। इस वजह से एलपीटी 3723 घुमावों तथा मोड़ों पर ज्यादा अच्छी पकड़ मुहैया करता है और ज्यादा अच्छी रोड़ कंडीशन देता है। इसके अलावा महिन्द्रा ट्रक्सो को टॉप स्पीड 73 किलो मीटर प्रति घंटा है जो टाटा एलपीटी 3723 की टॉप स्पीड 94 किलोमीटर प्रतिघंटे की तुलना में कम है।
यह इनकी समानताओं के बारे में बात की जाए, तो इन दोनों ही व्हीकल्स का ग्राउंडक्लीयरेंस तथा ग्रोस व्हीकल वेट लगभग समान है। इसके अलावा ये दोनों ट्रक्स एयर ब्रेक्स, अच्छे सस्पेंशन तथा स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स के साथ आते हैं।
महिन्द्रा ट्रक्सो 37 तथा टाटा एलपीटी 3723 के स्पेसिफिकेशन को कंपेयर करने के लिए यहां क्लिक करें।