• शहर चुनें

महिन्द्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड: जानिए इससे जुड़ी हर बात

Published On Jan 07, 2019By Abhishek Katariya

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा ग्रुप भारत के कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहा है। ट्रक और बस डिविजन में यह सबसे तेजी से बढ़ती हुई कंपनी है। कमर्शियल सेगमेंट में अपनी महत्वकांक्षाओं को आगे ले जाने के लिए कंपनी ने महिन्द्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड शुरू किया। यह अवार्ड भारतीय ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री के लिए है। भारतीय ट्रासंपोर्ट इंडस्ट्री में दिए जाने वाले अवार्डों में यह सबसे सर्वश्रेष्ठ अवार्ड में से एक है।

कंपनी के अनुसार भारतीय ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में महिन्द्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड एक ऐसा मंच है, जहां बेहतर प्रदर्शन, उत्कृष्ट कार्य, इनोवेशन और लीडरशिप रखने वालों को पहचान मिलती है और उन्हें पुरस्कृत किया जाता है। इस अवार्ड को तीन श्रेणियों में रखा गया है।

1) एक्सेप्टिंग नो लिमिट्स: डेयर टू डिस्टर्ब द यूनिवर्स

इस अवार्ड के लिए उन लोगों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने रिस्क लेकर सभी सीमाओं को पार कर अपने प्रोडक्ट को सफल बनाया।

2) अल्टरनेटिव थिंकिंग: एड वैल्यू थ्रो इनजेन्यूइटी

इस में उन लोगों को आमंत्रित किया गया जिन्होंने रोजाना के कार्यों को करने के नए तरीके निकाले।

3) ड्राइविंग पोजिटिव चेंज: शेप डेस्टिनिज

इस में उन लोगों को आमंत्रित किया गया जो अपने ग्राहकों की जरूरतों को समझते हैं और उनके हिसाब से उच्च क्वालिटी वाले प्रोडक्ट और सर्विस देते हैं।

2018 एडिशन की बात करें तो इसके लिए महिन्द्रा सभी प्रतिभागियों से आवेदन ले चुकी है। इन सभी प्रविष्टियों की अब जांच होगी और पता लगाया जाएगा कि ये अवार्ड के नियमों एवं शर्तों और योग्यता को पूरा करते हैं या नहीं। इसके बाद इंडस्ट्री एक्सपर्ट प्रविष्टियों को शॉर्टलिस्ट करेंगे। शॉर्टलिस्ट प्रतिभागियों को एक्सपर्ट जूरी के सामने प्रजेंटेशन देने के लिए बुलाया जाएगा। एक्सपर्ट जूरी इनके नामांकन ग्रैंड जूरी को भेजेगी। ग्रैंड जूरी विजेताओं का चयन करेगी।

पिछले महिन्द्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड में ग्रैंड जूरी को सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय व भारत सरकार के साथ समन्वय में नियुक्त किया गया था। इसके लिए प्रतिष्ठित व्यक्तियों और सीनियर सरकारी अधिकारियों को नियुक्त किया गया। संपूर्ण आवेदन, स्क्रीनिंग और चयन प्रक्रिया को ईवी द्वारा मॉनिटर किया गया।

इस साल यह अवार्ड फंक्शन 2019 की शुरूआत में नई दिल्ली में आयोजित किया जा सकता है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?