महिंद्रा ब्रिंग लॉजिस्टिकस को डिलीवर करेगा 50 ई-सुपरो कार्गो वेंस
Published On Oct 20, 2016
इस महीने के शुरू में ई-सुपरो इलेक्ट्रिक वेन लॉंच करने के बाद महिंद्रा ने इस व्हीकल का एक बड़ा ऑर्डर अपने नाम कर लिया है। कमर्शियल व्हीकल मेकर ब्रिंग लॉजिस्टिकस को इलेक्ट्रिक ई-सुपरो वेन के कुल 50 यूनिट्स डिलीवर करेगा, जिस की पहले 10 व्हीक्ल्स की खेप पहले ही ब्रिंग को नई दिल्ली में हेंडओवर कर दी गयी है। ई-सुपरो कार्गो, जो की भारत की पहली इलेक्ट्रिक कार्गो वेन है, ज़ीरो एमिशन व नोन पोल्यूटिंग व्हीक्ल्स की रेंज में आती है कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री में।
ब्रिंग एक ऑनलाइन ग्रोसरी साइट है इनोवेटिव रीटेल कॉन्सेप्ट्स की और वह बिग बास्केट के लिए लास्ट माइल डिलीवरी सर्विस प्रदाता का रोल निभा रही है। यह नई वेंस ब्रिंग को पहली ऐसी लॉजिस्टिकस कंपनी बना रहे जिस की फ्लीट में इलेक्ट्रिक व्हीक्ल्स भी शामिल हैं और साथ ही बिग बास्केट को बनाता है ऐसी पहले ई-कॉंमेर्स कंपनी, जिस के पास लास्ट माइल ट्रॅन्स्पोर्टेशन के लिए आल्टर्नेटिव फ़्यूल (वैकल्पिक ईंधन) टेक्नॉलॉजी है।
महिंद्रा ई-सुपरो कार्गो वेन बेहतर लोड कॅरीयिंग केपॅसिटी की गॅरेंटी देता है और साथ ही पर चार्ज कम रन्निंग कॉस्ट भी प्रदान करता है। ई-सुपरो कार्गो वेन को हेंड ओवर करने के बारे में जानकारी देते हुए, श्री महेश बाबू, जो की सीईओ हैं महिंद्रा इलेक्ट्रिक के ने कहा की, "हमें बेहद खुशी है की ब्रिंग को यह वेंस हेंड ओवर करते हुए, क्योंकि यह कार्गो ट्रॅन्स्पोर्टेशन इंडस्ट्री में एक नया कॉन्सेप्ट लेकर आएगी व इस को एक मार्गदर्शक के रूप में देखा जाएगा। कई सारे कमर्शियल एप्लिकेशन्स और लास्ट माइल डिलीवरी के लिए उनकी सुटबिलिटी के कारण ई-सुपरो कार्गो वेन ई-कॉमर्स, कोरियर सर्वीसज़ वा अन्य ट्रॅन्स्पोर्टेशन कंपनीज़ के साथ जोड़ा जा सकता है।" उन्होंने आगे यह भी बताया की इस सौदे के मध्यम से ब्रिंग अन्य कंपनीज़ को भी प्रोत्साहित करेगी, ख़ासकर बी2बी सेगमेंट में, ई-सुपरो रेंज का इस्तेमाल करने के लिए अपनी फ्लीट में।
इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को किसी के मोबाइल फोन की तरह आसानी से चार्ज किया जा सकता है किसी भी स्टॅंडर्ड वॉल सॉकेट के ज़रिए। ई-सुपरो कार्गो वेन फुल चार्ज करने पर 112 किलो मीटर तक की दूरी कवर कर सकती है और इस की टॉप स्पीड है 60 किलो मीटर प्रति घंटे. ख़ास तौर से शहर के ट्रेफिक को ध्यान में रख कर डिज़ाइन की गयी इस कार्गो वेन सज्जित है महिंद्रा इलेक्ट्रिक की लेटेस्ट इलेक्ट्रिक ड्राइव ट्रेन टेक्नॉलॉजी से, जिस में है उच्च टॉर्क क्षमता वाली इल्क्ट्रिक मोटर और एक डाइरेक्ट ड्राइव ट्रॅन्समिशन। ई-सुपरो कार्गो वेन वादा करती है ज़्यादा मुनाफ़े का जैसे की यह भारत में क्लोस्ड पॅनल वेंस में सबसे बड़ी कार्गो कॅरीयिंग केपॅसिटीस में से एक है।
अपने डाइरेक्ट ड्राइव ट्रॅन्समिशन के मध्यम से यह व्हीकल बेहतर कंफर्ट लेवल सुनिश्चित करता है जिस से शहर के भीड़ भाड़ वाले क्षेत्र में ट्रफ़िक जेम में क्लच और गियर शिफ्टिंग की समस्या हल होती है। इस के अलावा, सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है की ई-सुपरो कार्गो वेन है आवाज़ रहित और आती है ज़ीरो टेल पाइप एमिशन के साथ जिस के द्वारा देश में जलवंत मुद्दा 'प्रदूषण' में कमी आएगी।
कंपनी की फ्लीट में नये एडिशन पर बोलते हुए श्री अभिषेक नेहरू, जो की सी ई ओ हैं ब्रिंग लॉजिस्टिकस के, ने कहा की "महिंद्रा ई सुपरो के साथ, ब्रिंग इंटेग्रेटेड लॉजिस्टिकस नये आयाम का आगाज़ किया है ईको फ्रेंड्ली सप्लाइ चैन बनाकर जो की हमारे विज़न के साथ साथ जुड़ी है। महिंद्रा ई-सुपरो कार्गो वेन सबसे पहले बिग बास्केट की नई दिल्ली और एनसीआर के हिस्सों में लास्ट माइल ग्रोसरी डिलीवरी को अंजाम देगी।"
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एम & एम लिमिटेड), 17.8 बिलियन यूएसडी के महिंद्रा ग्रूप का एक हिस्सा है और वह भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में इनोवेटिव प्रॉडक्ट्स और सल्यूशन्स मुहैया कराने में महारत रखने के लिए जाना जाता है। इस समय महिंद्रा इलेक्ट्रिक देश का एक ही इलेक्ट्रिक व्हीकल (ई वी) मॅन्युफॅक्चरर है जिस ने देश में ही विकसित की गयी ऐसी टेक्नॉलॉजीज़ को दुनिया के सामने रखा जिन की प्रशंसा विश्व भर में की गयी।