• शहर चुनें

महिंद्रा ने एम-पावर प्रोग्राम का 10वाँ बेच शुरू किया, नेक्स्ट-जेन ट्रांसपोर्टेर्स के लिए

Published On Aug 17, 2016By लिसा प्रधान

भारत के अग्रीण कमर्शियल व्हीकल मेकर्स में से एक, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में अपने बेहद चर्चित प्रोग्राम, महिंद्रा एम-पावर का 10वाँ बेच इंडियन इन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेज्मेंट (आईआईएमए) में शुरू कर दिया है। एम-पावर, एक ऐसा मॅनेज्मेंट प्रोग्राम है जो की खास तौर से नई पीढ़ी के युवा एंट्रेपरेनार्स को ध्यान में रखकर डिज़ाइन किया गया है। यह बेच 13 अगस्त 2016 को शुरू हो चुका है और इस में उन 32 युवा प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है जिन का संबंध ऐसे परिवारों जो की भारत की नामचीन ट्रांसपोर्ट कंपनीज़ की मालिक हैं। यह आईआईएमए में शुरू हुआ इंडस्ट्री का पहला ऐसा 7 दिवसीय रेसिडेंशियल प्रोग्राम है।


इस प्रोग्राम के पीछे कंपनी का मुख्य लक्ष्य है भारतीय ट्रांसपोर्टेर्स / फ्लीट ओनर्स की नई पीढ़ी के नौजवानों को एमपावर (सशक्त) करना ताकि वह कुशलता के साथ अपने फॅमिली बिज़नेस को अपने नये नज़रये से नई दिशा प्रदान कर सकें। महिंद्रा की बहुमूल्य पहल के रूप में एमपावर प्रोग्राम तेज़ी से मज़बूत हो रहा है और ऑर्गनाइज़र्स को भी भारतीय ट्रांसपोर्ट इंडस्ट्री में सकारात्मक बदलाव लाने की उम्मीद जगा रहा है।


इस प्रोग्राम का 7 दिवसीय दसवाँ बेच पहले ही आईआईएमए के केम्पस में शुरू हो चुका है। इस कोर्स को खास तौर से ट्राँसपोर्टेशन सेक्टर के मौजूदा समस्याओं को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है जो की इंडस्ट्री में सबसे ज़्यादा उभर रहे हैं। यह प्रोग्राम, जो की आईआईएमए के सात सबसे प्रतिभाशाली फेकलटीज़ द्वारा चलाया जाएगा, इस में प्रोफेशनलिज़म, बिज़नेस प्लॅनिंग, मार्केट एंड सेगमेंट्स, एचआर प्रॅक्टिसस, सर्विस क्वालिटी, फाइनेंशियल मॅनेज्मेंट एंड अकाउंटिंग, सप्लाइ चैन मॅनेज्मेंट, लीगल एंड रेग्युलेटरी एंड इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलोजी जैसे सब्जेक्ट्स पढ़ाए जाएँगे। कोर्स में इंडस्ट्री संबंधी सेशंस भी होंगे जिन में कमर्शियल व्हीकल मार्केट की बेहतर समझ प्रदान की जाएगी।


देशभर के 17 शहरों से निमंत्रण द्वारा चुने गये सभी प्रतिभागी 3351 ट्रक्स के मालिक हैं व 26 तरह के लोड सेगमेंट्स / एप्लिकेशन्स जिस में ड्राइ बल्क, पार्सल, एफएमसीजी, इलेकट्रॉनिक्स, फिनिश्ड व्हीक्ल्स ट्राँसपोर्टेशन, कोल्ड चैन लॉजीस्टिक और वेयरहाउसिंग शामिल हैं, जिस के मध्यम से वह कुल 2530 करोड़ रुपये का संयुक्त टर्नओवर जेनरेट करते हैं।

इस मौजूदा बेच ने परोक्ष रूप से अपने साथ 278 नई पीढ़ी के ट्रांसपोर्टेर्स को अपने साथ ले लिए है जो की कुल मिलाकर 57300 ट्रक्स पर मालिकाना हक़ रखते हैं, और साथ ही मार्केट से अन्य 50 प्रतिशत आँकड़ों का इस्तेमाल करते हैं। इस तरह, वह 62900 लोगों को रोज़गार देते हुए 23580 करोड़ रुपये का कंबाइंड टर्न ओवर लाते हैं।


एमपावर प्रोग्राम सबसे पहले महिंद्रा ट्रांसपोर्ट एक्सलेन्स अवॉर्ड के मौके पर 9 जनवरी 2013 को शुरू किया गया था, श्री आनंद महिंद्रा द्वारा, जो की महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड में चेयरमेन और मॅनेजिंग डाइरेक्टर हैं। उसके बाद से इस प्रोग्राम ने लगातार नई बुलंदियों को छुआ है, और साथ ही नई पीढ़ी के ट्रांसपोर्टेर्स के साथ एक भावुक रिश्ता जोड़ेने में भी सफल रहा है। इस के अतिरिक्त, इस ने महिंद्रा को अपने प्रॉडक्ट्स और सर्वीसज़ को हाइलाइट करने के साथ साथ उपस्थित प्रतिभागियों के साथ बिज़नेस टाइअप्स करने में भी मदद की है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?