• शहर चुनें

महिंद्रा का नया लक्ष्य, अगले दो सालों में मार्केट शेयर दोगुना करने की योजना

Published On Aug 22, 2016By लिसा प्रधान

भारत के कमर्शियल व्हीकल (सीवी) सेगमेंट में अपनी अजय बढ़त बनाने के लक्ष्य से, महिंद्रा एंड महिंद्रा ने आने वाले कुछ सालों के लिए नई रणनीतियों का खाका तैयार किया है। मार्केट शेयर दोगुना करने के अपने महत्त्वाकांशी टार्गेट के अलावा, मशहूर घरेलू कमर्शियल व्हीकल निर्माता, जल्द ही सीवी सेक्टर के नये सेगमेंट्स में उतरते हुए, एक फुल-रेंज प्लेयर के तौर पर अपने आपको स्थापित करना चाहता है।

महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीज़न (एमटीबीडी), जो की महिंद्रा ग्रूप का ही एक हिस्सा है, आगे आया है अगले दो-तीन सालों के लिए एक डीटेल्ड प्लान को लेकर। कंपनी ने कई लक्ष्य सेट किये हैं, जैसे की मीडियम और हेवी कमर्शियल सेगमेंट को 8 फीसदी करते हुए इसका मार्केट शेयर दोगुना करना, अफ्रीका को हेवी ट्रक्स का एक्सपोर्ट शुरू करना, और साथ ही 3.5 टन से 40 टन से ज़्यादा के प्रॉडक्ट्स सेगमेंट्स जैसे सभी कमर्शियल व्हीकल कटेगरीज़ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराना। फिलहाल, महिंद्रा का 12 फीसदी का मार्केट शेयर है 3.5 टन से 7.5 टन के सेगमेंट में।

महिंद्रा का लक्ष्य है उन सेगमेंट्स में भी अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहता है जिन सेगमेंट्स में वह पहले से उपस्थित है, और साथ ही मौजूदा मार्केट्स में अपने कदम मज़बूती के साथ जमाना।

श्री नलिन मेहता, जो की मॅनेजिंग डाइरेक्टर हैं एमटीबीडी में, ने कंपनी की नई रणनीतियों पर प्रकाश डालते हुए बताया की, "हम पूरी तरह आश्वस्त हैं कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में एक फुल-रेंज प्लेयर के तौर पर अपने आपको स्थापित करने में। हम पहले से ही मीडियम और हेवी ट्रक सेगमेंट में मौजूद हैं। साथ ही हम 8-16 टन की केटेगरी के प्रॉडक्ट्स को भी डेवेलप करने में कार्यरत हैं। इस के अतिरिक्त, हम अपनी लाइट कमर्शियल व्हीकल रेंज को भी अपग्रेड करने की योजना बना रहे हैं।"

देश का दिग्गज सीवी मेकर इंटर मीडियेट कमर्शियल व्हीक्ल्स (आइसीवी) और मीडियम कमर्शियल व्हीक्ल्स (एमसीवी) जल्द की लॉंच करने वाला है साथ साथ, अपनी मौजूदा लाइट कमर्शियल व्हीक्ल्स (एलसीवी) की रेंज में भी ख़ासा बदलाव करने वाला है व हेवी कमर्शियल व्हीकल (एचसीवी) सेगमेंट के प्रॉडक्ट्स को समेकित करना चाहता है अपने हालिया प्लांस के मुताबिक। महिंद्रा का मानना है की नये प्रॉडक्ट लॉंचस के साथ बढ़ता सेल्स नेटवर्क कंपनी के मार्केट शेयर को आने वाले कुछ सालों मेंनई दिशा प्रदान करने में सहायक साबित होगा।

प्रसिद्ध कमर्शियल व्हीकल मेकर एक्सपोर्ट्स में अच्छी बढ़त बनाए हुए है और जल्द ही अपने ब्रांड के ट्रक्स अफ्रीका शिप करता दिखाई देगा क्योंकि वहाँ बिज़नेस के अनगिनत अवसर मौजूद हैं।

सीवी इंडस्ट्री के हालिया मंदी के बारे में बात करते हुए श्री मेहता सकारात्मक दिखे और बताया की, "हाल के कुछ महीनों में खरीदने की गतिविधि में विराम देखने को मिला है। मान्सून के बाद हमें उम्मीद है की बाज़ार उठेगा और एक बार फिर डिमांड बढ़ती दिखाई देगी।"

नई ब्लेज़ो सिरीज़ के सफलतापूर्वक लॉंच और उसकी अत्यधिक लोकप्रियता व स्माल कमर्शियल व्हीकल जीतो का मार्केट द्वारा स्वागत के चलते, महिंद्रा निश्चित रूप से अपने प्रॉडक्ट्स के बूते सफलता की सीढ़ियाँ चड़ता जा रहा है। इस के साथ ही कंपनी ने एक बार फिर इस बात को सिद्ध किया है की बड़ा बनने के लिए पहले बड़ा सपना देखना पढ़ता है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?