• शहर चुनें

महिन्द्रा ने टाटा मोटर्स को पीछे छोड़ा, एससीवी सेगमेंट में टॉप स्थान का किया दावा

Published On May 06, 2016By प्रशांत तलरेजा

इंडिया के प्रमुख ऑटोमेकर्स में शुमार महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, जो कि कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में बड़ी हिस्सेदारी रखता है उसने कभी पीछे नहीं रहकर टॉप पोजीशन पर रहने वाले टाटा मोटर्स को इस मार्केट में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल (एससीवी) सेगमेंट में पीछे छोड़ दिया। टाटा को इस मामले में पीछे छोड़ने का कारण न सिर्फ महिन्द्रा द्वारा मिनी एंड पिक-अप ट्रक्स की बड़ी रेंज लॉन्च करना बल्कि स्मॉल कमर्शियल मार्केट में बढ़ना भी है।

हालांकि स्मॉल कमर्शियल व्हीकल मार्केट फिर से रिकवर हो रहा है, लेकिन टाटा की सेल नहीं बढ़ रही। वास्तविक तौर पर महिन्द्रा अभी स्मॉल कमर्शियल मार्केट में टाटा मोटर्स के 32 फीसदी मार्केट शेयर के तुलना में 52 फीसदी मार्केट श्यर रखता है। इतना ही नहीं बल्कि, स्मॉल कमर्शियल पेसेंजर व्हीकल्स मार्केट में भी टाटा मोटर्स की 41 फीसदी हिस्सेदारी की तुलना में महिन्द्रा 49 फीसदी मार्केट शेयर रखता है। हालांकि तसल्ली के तौर पर टाटा मोटर्स फिलहाल सब.2 टन मार्केट में अपने 70 फीसदी शेयर के साथ प्रमुख बनी हुई है। लेकिन इसके बावजूद महिन्द्रा 2 टन से 3.5 टन की क्षमता वाले मार्केट में 70 फीसदी हिस्सेदारी रखती है।

हाल ही में बड़े बोलेरो पिक-अप की लॉन्चिंग के दौरान महिन्द्रा के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सेल्स, श्री विजय राम नाकेड़ा ने कहा कि “यह हमारी एक बड़ी रेंज वाले प्रोडक्ट्स हैं, इनमें आधे टन से लेकर सब 3.5 टन की क्षमता वाले शामिल है तथा इनमें सब-सेगमेंट और प्रत्येक प्राइस प्वॉइंट पर हैं जो हमें अच्छा कंपीटिशन देने में मदद करते हैं।” उन्होंने फिर कहा कि हमारे पोर्टफोलियो के साथ हमारा ध्यान पूरे देश की 3,000 तहसीलों में अपनी पहुंच बनाने का है जो कि हमें एकबार फिर से हमारी पकड़ मजबूत बनाने में मदद करने वाला है।

टाटा मोटर्स क्या खो चुकी है इसको फिर से पूरा करने के लिए वह एश मेगा, मेगा एक्सएल तथा सुपर एश मिंट जैसे प्रोडक्ट्स लॉन्च कर चुकी है। इन प्रोडक्ट्स की वजह से वह पिछली दो तिमाही से अच्छे रिजल्ट्स प्राप्त कर रही है। इस रिपोर्ट पर बोलते हुए टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कहा कि “टाटा मोटर्स लागातर अपना ध्यान टेंपरेरी मार्केट ग्रोथ के अलावा ड्राइविंग सस्टेंनेबल प्रोफिटेबल मार्केट ग्रोथ कस्टमर सेंट्रिक प्रोडक्ट्स तथा सॉल्युशंस पर लगा रही है।” हमारे कई सारे नए लॉन्चेज के साथ जिनमें वो भी शामिल है जो विशेष गुण दिए गए हैं तथा कस्टमर फ्रेंडली क्रियाकलाप है जो हमारी मार्केट रणनीति को आगे बढ़ाने वाले है, उनके साथ हम हमारी अभूतपूर्व मार्केट लीडरशिप के बारे में आगे बढ़ रहे हैं।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?