• शहर चुनें

महिन्द्रा का इंटरमीडियट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में 700 करोड़ रुपये के निवेश की योजना

Published On May 30, 2016By प्रशांत तलरेजा

भारत की प्रमुख ट्रक और बस मेकर फर्म, महिन्द्रा ट्रक एंड बस डिविजन (एमटीबीडी), जो कि टाटा मोटर्स से हाल ही में स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट की टॉप पोजीशन छीन चुका है, अब इंटरमीडियट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर रहा है। मार्केट रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सेगमेंट जबरदस्त ग्रोथ होने वाली है। महिन्द्रा अपनी व्हीकल रेंज को 9 टन से 16 टन तक करने के लिए लगभग 700 करोड़ रूपयों का निवेश कर रहा है।

इस नए कदम के बारे में बोलते हुए, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड एमटीबीडी के सीईओ श्री नलिन मेहता ने कहा कि “हम फुल रेंज प्लेयर बनने के लिए बहुत ही अक्रामक कदम उठा रहे हैं। एलसीवी सेगमेंट तेजी से बढ़ रहा है, तथा हम 700 करोड़ रूपयों का निवेश करते हुए इस पर ध्यान केन्द्रित कर रहे हैं। हम 9 टन से 16 टन क्षमता वाले आईसीवी बना रहे हैं और इन्हें आने वाले दो सालों के अंदर लॉन्च किया जाएगा। इस सेगमेंट लोड कार्गो व्हीकल्स भी होंगे।”

उन्होंने कंपनी की हेवी व्हीकल सेगमेंट में की गई परफॉर्मेंस पर भी प्रकाश डाला। “देश में एचसीवी सेल्स की से जबरदस्त तौर पर बढ़ी है तथा पिछले साल यह 34 फीसदी तक बढ़ी है। वहीं महिन्द्रा की इस केटेगरी में सेल्स ग्रोथ 64 फीसदी की रही। उन्होंनें कहा कि वर्तमान में उनका इस मार्केट में 4 फीसदी शेयर है तथा हमें आशा है कि हम इसे आने वाले 2 से 3 सालों में दोगुना करने में कामयाब होंगे।”

वर्तमान में एल सी वी सेगमेंट में प्रति वर्ष 70,000 यूनिट्स की बढ़ोतरी हो रही है और आने वाले दो सालों में यह और अधिक बढ़ने वाली है। कंपनी मकसद है कि वह इस तरह के शानदार मौके को खोना नहीं चाहती है जिस से की वह मार्केट सफल होने के साथ-साथ लीडर बन सके। अन्य सेगमेंट्स के लिए महिन्द्रा अपने ऑथोराज्ड सर्विस सेंटर भी 120 से बढ़ाकर 180 करने समेत डीलरशिप नेटवर्क्स की संख्या में भी 85 से 93 तक का इजाफा करना चाहती है। इसके अलावा रोड़ साइड असिस्टेंस प्वॉइंट्स की संख्या को भी वर्तमान से बढ़ाकर 2,990 तक किया जाएगा।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?