महिंद्रा जीतो ने मनाया पहला जन्मदिन, 20% मार्केट शेयर किया अपने नाम
Published On Aug 14, 2016
लॉंच से लेकर अब तक महिंद्रा का स्माल कमर्शियल व्हीकल जीतो भारतीय जनता के बीच पहली पसंद बना हुआ है। अपनी पहले वर्षगांठ के पूरे होने पर, महिंद्रा जीतो ने 20 प्रतिशत मार्केट शेयर को अपने प्रतिद्वंदियों से हथिया लिया है। और इस जशन को मानने के लक्ष्य से प्रमुख भारतीय सीवी मेकर महिंद्रा 20000 रुपये तक के एक एक्सचेंज ऑफर के साथ आया है।
कंपनी का फ़्यूल एफीशियेंट मिनी ट्रक अपनी केटेगरी में आठ वेरियंट्स रखने वाला पहला मिनी ट्रक है। अपने इन कई वेरियंट्स के चलते जीतो, एक टन लोड सेगमेंट के अंदर, कस्टमर की विभिन्न ज़रूरतों को पूरा करता दिखाई देता है।
जीतो की सफलता पर और ज़्यादा रोशनी डालते हुए श्री प्रवीण शाह, जो की महिंद्रा एंड महिंद्रा (ऑटोमोटिव) के प्रेसीडेंट और चीफ एग्ज़िक्युटिव हैं ने कहा की, "महिंद्रा में हम हमेशा कस्टमर केंद्रित व क्लास लीडिंग ऑफर्स लाने में यकीन रखते हैं, और यहा जीतो ने सफलतापूर्वक उस उद्देश्य को पूरा किया है। अपनी केटेगरी में चॅंपियन जीतो ने हमारा मार्केट शेयर 2 टन से कम एलसीवी सेगमेंट में बढ़ाने में मदद की है। और हमें स्माल कमर्शियल व्हीक्ल्स सेगमेंट में लीडर की हैसियत दिलाने में कामयाब रहा है।"
उन्हींने आगे बताया की, "इस के अलावा हम कस्टमर्स के द्वारा दिए गये फीडबेकस से भी खुश हैं, जिनहोंने जीतो के स्टाइल, डिज़ाइन, फ़्यूल इकॉनोमी, ज़्यादा कमाई क्षमता के साथ साथ बेस्ट इन क्लास ऑपरेटिंग व मेंटेनेंस को सराहा है। हम आगे भी कस्टमर्स के साथ अपनी सच्ची पार्ट्नरशिप जारी रखेंगे ताकि उनकी मंज़िलों को और भी आसान बना सकें और यह पहले एनिवर्सरि के जश्न के मौके पर की गयो पहल इसी सोच का नतीजा है।"
महिंद्रा जीतो एक बेहद फ़्यूल एफीशियेंट व्हीकल है अपने सेगमेंट में जो की 37.6 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है. इस व्हीकल को बड़े व छोटे दोनों शहरों के हिसाब भारत स्टेज 4 (बीएस 4) एमिशन नॉर्म्स से सज्जित किया गया है, जो 11.9 बीएचपी का दमदार पावर और 38 एनएम का अधिकतम टॉर्क़ देने में सक्षम है।