महिंद्रा जीतो सीएनजी वेरियेंट लॉंच, कीमत 3.5 लाख रुपये
Published On Dec 09, 2016
देश की मशहूर कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ने करीब 18 महीने पहले अपने सुपर हिट मिनी ट्रक जीतो को मार्केट में उतरा था, और अब उसी विश्वसनीय जीतो मॉडल का सीएनजी वेरियेंट मार्केट में उतरा है। कंपनी ने इस मॉडल को ख़ासतौर से ईको फ्रेंड्ली लास्ट माइल ट्रांसपोर्टेशन को बढ़ावा देने और साथ ही ट्रांसपोर्टेर्स के बिज़नेस की बदलती ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए लॉंच किया है। महिंद्रा जीतो सीएनजी वेरियेंट की कीमत 3.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) रखी है और यह जीतो के टॉप मॉडल एक्स 716 के साथ ही उपलब्ध कराया जाएगा।
नये जीती सीएनजी में है 16 बीएचपी का इंजन जो 38 एनएम का बढ़िया टॉर्क़ उत्पन्न करता है 1200-2000 आरपीएम पर। महिंद्रा के अनुसार, नया व्हीकल बेहतर पिकअप, एक्सएलेरेशन और ग्रडेबिलिटी से लैस है, जो की जीतो सीएनजी को ज़्यादा भारी भरकम लोड ढलान वाले रास्तों से भी आसानी से उठाकर चलने में सक्षम बनाता है। बिज़नेस ओनर्स नये जीतो से शानदार पेलोड, राइवल मॉडल्स के मुक़ाबले बड़ा डेक साइज़, बेहतर माइलेज, लो मेंटेनेंस के साथ साथ ज़्यादा कमाई की उम्मीद भी कर सकते हैं।
महिंद्रा जीतो सीएनजी लॉंच के कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए, श्री प्रवीण शाह, जो की प्रेसीडेंट और चीफ एग्ज़िक्युटिव (ऑटोमोटिव) हैं, महिंद्रा एंड महिंद्रा में ने कहा की, "जीतो सीएनजी के लॉंच के साथ ही, महिंद्रा ने बेहतर ईको फ्रेंड्ली सल्यूशन व सस्टेनेबल मोबिलिटी सल्यूशन्स को बढ़ावा देते हुए एक और सकारात्मक कदम बढ़ाया है। अपनी स्माल कमर्शियल व्हीक्ल्स की सबसे विस्तृत रेंज होने के साथ ही हम उम्मीद करते हैं की हम एस सी वी सेगमेंट में अपनी लीडरशिप और भी मज़बूत करेंगे व भिन्न प्रकार की कार्गो ट्रांसपोर्टेशन ज़रूरतों के अनुसार सल्यूशन्स मुहैय्या कराएँगे। "
महिंद्रा जीतो को जून 2015 में लॉंच किया गया था और यह इस सेगमेंट में आठ ट्रक्स की रेंज के साथ पहला मिनी पिक अप ट्रक था जो की 1 टन से कम लोड सेगमेंट वाले कस्टमर्स की ज़रूरतों को पूरा करने में सक्षम था। जीतो का डीज़ल वेरियेंट भी उपलब्ध है एस, एल और एक्स सीरीज़ में जो की थ्र व्हीलर, माइक्रो ट्रक्स और मिनी ट्रक्स कस्टमर्स को सेवाएँ देता है।