• शहर चुनें

महिंद्रा यूएस पोस्टल सर्वीसज़ के लिए डिलीवरी वेन को डिज़ाइन करने की दौड़ में

Published On Oct 17, 2016By Mukul Yudhveer Singh

हम जबकि यहाँ भारत में व्हीक्ल्स द्वारा प्रदान की जानेवाली क्वालिटी को लेकर हमेशा शिकायतें करते रहते हैं, वहीं युनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका पोस्टल सर्विस (यूएसपीएस) ने न्यू जेनरेशन डिलीवरी व्हीकल को डेवलप करने की प्रतियोगिता के लिए भारतीय कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर महिंद्रा को चुना है।

भारतीय कमर्शियल व्हीकल दिग्गज, महिंद्रा, कांट्रॅक्ट को जीतने के लिए छ: अन्य कमर्शियल व्हीकल मेकर्स के साथ कंपीट करेगी। जो प्रपोज़ल महिंद्रा ने यूएसपीएस को सब्मिट किया है उस में उस ने माइलेज, सेफ्टी और एर्गोनोमिक्स को ज़्यादा महत्त्व दिया है।

महिंद्रा को इस प्रतियोगिता में प्रमुखता हासिल है क्योंकि इस की महिंद्रा नॉर्थ अमेरिकन टेक्निकल सेंटर (एमएनएटीसी) नामक सबसिडियरी यूएस में पहले से ही मौजूद है। यह सबसिडियरी कंपनी को ना सिर्फ़ डिलीवरी व्हीकल डिज़ाइन करने में मदद करेगी, बल्कि महिंद्रा में कार्यरत कई एक्सपर्ट्स को भी यूएस के इंटरनॅशनल लेवल्स के कॉंपिटेशन में भाग लेने का नया अनुभव प्रदान करेगी।

महिंद्रा उस लिस्ट में अब तक का सबसे नवीनतम नाम जुड़ा है जिस में अन्य कई भारतीय ऑटो मेकर्स ने विश्वभर में अपनी उपस्थिति को दर्ज कराया है। पॅसेंजर कार और कमर्शियल व्हीकल मॅन्यूफॅक्चर करने वाली मशहूर कंपनी के खाते में ऐसे कई पॅसेंजर और कमर्शियल व्हीक्ल्स हैं जो की अपने सेगमेंट के बेस्ट सेलर माने जाते हैं। विख्यात फर्म फिलहाल अपने स्माल कमर्शियल व्हीकल (एस सी वी) महिंद्रा जीतो की सफलता के साथ नई बुलंदियों को छूती दिखाई दे रही है, जहाँ उस ने टाटा मोटर्स के ऐस मॉडल को सेल्स में पछाड़ रखा है, और माना जा रहा है की इस पोस्टल डिलीवरी वेन का डिज़ाइन भी इसी से प्रेरित हो सकता है।

इस में कोई दोराय नही है की महिंद्रा के व्हीक्ल्स लो मेंटेनेंस और हाइ लाइफ क्वालिटी के लिए मशहूर हैं। असल में तो देश में कंपनी की बढ़ती हुई सेल्स के लिए भी यह फेक्टर काफ़ी हद तक ज़िम्मेदार है।

महिंद्रा के कांट्रॅक्ट को जीतने के चान्सस और भी ज़्यादा बढ़ जाएँगे यदि वह अपनी घरेलू गेम प्लान को ही वहाँ उपयोग में लेता है. कुछ भी हो, और कभी किसी कारणवश अगर भारतीय यूटिलिटी दिग्गज को वो कांट्रॅक्ट हाथ नहीं लगता तब भी कुछ ख़ास फरक नहीं पड़ता क्योंकि महिंद्रा ने हमें पहले ही उस सेलेक्षन वाली फाइनल लिस्ट में आकर गर्वित महसूस करवा दिया है. आगे बढ़ते रहो महिंद्रा.

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?