• शहर चुनें

महिन्द्रा फुरियो लॉन्च, कीमत 17.45 लाख रूपए से शुरू

Published On Jan 29, 2019By Abhishek Katariya

महिन्द्रा ने इंटरमिडिएट कमर्शियल व्हीकल (आईसीवी) सेगमेंट में नई फुरियो रेंज लॉन्च की है। इसकी कीमत 17.45 लाख रूपए से शुरू होती है। यह ट्रक खासतौर पर ई-कॉमर्स कंपनियों के सामान और ऑटो पार्ट्स को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाने के लिए है। इस ट्रक में पांच से 18.2 टन तक सामान ले जा सकते हैं। इसे टाटा मोटर्स और आइशर की टक्कर में उतारा गया है। भारत के आईसीवी सेगमेंट में टाटा मोटर्स और आइशर का 37 प्रतिशत मार्केट शेयर है।

e111193f82-01

महिन्द्रा फुरियो की खासियतें :-

महिन्द्रा फुरियो को इटालियन डिजायन हाउस पिनिफेरिना ने डिजायन किया है। इस डिजायन हाउस को महिन्द्रा ने कुछ साल पहले खरीदा था।

फुरियो के प्लेटफार्म को तैयार करने में कंपनी 600 करोड़ रूपए से ज्यादा का निवेश कर चुकी है।

नॉइस और वाइब्रेशन लेवल को क्रमशः 60 और 40 प्रतिशत तक कम किया गया है।

फुरियो सेगमेंट का पहला ट्रक है जिस में कॉर्नरिंग और फॉग लैंप्स दिए गए हैं।

चर्चाएं हैं कि इसे करीब 500 इंजिनियर और 180 सप्लायरों ने मिलकर तैयार किया है।

इसका प्रोडक्शन महिन्द्रा के पुणे स्थित चाकन प्लांट में हुआ है।

इसे ड्राइवर कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। इस में ऑडियो सिस्टम और एसी समेत कई कंफर्ट फीचर दिए गए हैं।

कंपनी का दावा है कि केबिन में स्पेस के साथ सेफ्टी का भी ध्यान रखा गया है।

ड्राइवर और कॉ-ड्राइवर दोनों के लिए मॉड्यूलर स्लीपिंग बर्थ दी गई है। सफर को आसान बनाने के लिए इस में 5 एयर फ्लो आउटलेट भी दिए गए हैं।

महिन्द्रा का नया एमडीआई टेक इंजन, फ्यूलस्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है। इसकी पावर 138 बीएचपी और टॉर्क 500 एनएम है।

कम वज़नी प्लेटफार्म और लॉ फ्रिक्शन डिजायन पर बनी होने की वजह से इसका माइलेज भी अच्छा-खासा है।

फुरियो को कई राजमार्ग, घाटियों और खराब सड़कों पर टेस्ट किया गया है। टेस्टिंग के दौरान इसे करीब 30 लाख किमी तक चलाया गया।

इसे शहर के भारी ट्रैफिक और कम घुमावदार सड़क दोनों जगहों पर आराम से चलाया जा सकता है। इस में नया एमडीआई इंजन लगा है जो कम आरपीएम पर ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है।

महिन्द्रा का कहना है कि इस में बीएस-4 इंजन लगा है, अगर जरूरत पड़ती है तो कंपनी इसे बीएस-6 पर अपग्रेड कर देगी।

महिन्द्रा फुरियो की कीमत 17.45 लाख रूपए से शुरू होती है। यह कंपनी के सभी डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।

फुरियो पर कंपनी दस साल की सर्विस जिस में 5 साल या 50,000 किमी की वारंटी और 5 साल या 50,000 किमी की एमसी मेंटिनेंस गारंटी दे रही है।

वेरिएंट और कीमत

महिन्द्रा फुरियो12, 19 फिट एचएसडी: 17.45 लाख रूपए

महिन्द्रा फुरियो14, 19 फिट एचएसडी: 18.10 लाख रूपए

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?