महिन्द्रा ब्लेजो स्मार्ट ट्रक्स रेंज साउथ इंडिया में लॉन्च
Published On Jun 17, 2016
महिन्द्रा ब्लेजो फ्यूल स्मार्ट ट्रक रेंज को कोलकाता में लॉन्च करने के तुरंत बाद ही महिन्द्रा ने अब इस सीरीज को कर्नाटक के बेंगलुरू में लॉन्च किया है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी देश में चारों दिशाओं को कवर कर चुकी है। इन में नॉर्थ में (दिल्ली लॉन्च), ईस्ट में (कोलकाता लॉन्च), वेस्ट में (जयपुर लॉन्च) तथा साउथ में (बेंगलुरू लॉन्च) शामिल है।
इस साल फरवरी में ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान ब्लेजो रेंज को लॉन्च करने के बाद महिन्द्रा ने पूरे इंडियन मार्केट से इस के लिए बहुत जबरदस्त रेस्पॉन्स प्राप्त किया है। हेवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में जारी करने तथा 25 टन से 49 टन की ग्रोस व्हीकल कैपेसिटी के साथ इस रेंज कई प्रकार के ट्रक्स कई एप्लीकेशंस में आते हैं, जिन में कंस्ट्रक्शन एंड माइनिंग के लिए टिप्पर, इंटर-सिटी ट्रांसपोर्टेशन के लिए ह्यूलेज तथा लंबी दूरी के ट्रिप्स के लिए ट्रैक्टर ट्रेलर शामिल हैं। संभवतः यह रेंज महिन्द्रा का ट्रक्स मार्केट शेयर चार फीसदी से बढ़ाने वाली है।
फ्यूलस्मार्ट टेक्नोलॉजी से सुसज्जित होने की वजह से ये मार्केट में अपनी क्लास के बेस्ट माइलेज वाले हैं। इन में ड्राइवर्स भी अपनी जरूरत के अनुसार तीन मोड्स को चुन सकते हैं जिनमें टर्बो, हेवी और लाइट शामिल है। सामान्य तौर पर पेसेंजर व्हीकल्स में काम मे लिया जाने वाला इस ब्रैंड का 7.2 लीटर सीआरडीई इंजन पहली बार कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में काम में लिया गया है। महिन्द्रा ट्रक्स एंड बसेज के सीईओ श्री नलिन मेहता ने कहा कि “हमारे ट्रक्स और बसें लगातार सीधेतौर पर ग्रोथ कर रहे है तथा एचसीवी सेगमेंट में शानदार तौर पर फ्यूल एडवांटेज प्राप्त कर रहे हैं।”
यह कंपनी यूनिक बैक टू बैक रोड़ असिस्टेंस भी मुहैया करा रही है। इस सर्विस के अंतर्गत महिन्द्रा गारंटी देता है कि किसी भी ब्लेजो ट्रक को उसके ब्रेकडाउन के 48 घंटो के भीतर लेकर आएगा। यदि कंपनी यह शर्त पूरी नहीं करती है तो ड्राइवर को 1000 रूपए प्रति दिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। महिन्द्रा ने ब्लेजो रेंज ट्रक्स की मांग बढ़ने पर 4000 करोड़ के निवेश के साथ 700 एकड़ इलाके में अपनी नई डेवललपमेंट फेसिलिटी पुणे के छक्कन में लगाई है।