• शहर चुनें

महिन्द्रा ब्लेजो सीरीज जयपुर में लॉन्च

Published On Apr 12, 2016By लिसा प्रधान

महिन्द्रा ट्रक एंड बस डिविजन (एमटीबीडी) ने ऑटो एक्सपो 2016 में एक भव्य अनवीलिंग के बाद अपने ब्लेजो सीरीज के हॉलेज ट्रक्स, ट्रैर्क्ट ट्रेलर्स तथा टिप्पर्स का राजस्थान के लिए अनाउंसमेंट करते हुए मीडिया की उपस्थिति में जयपुर में आयोजित एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया है। इससे पहले कल महिन्द्रा ने एक प्री-लॉन्च कस्टमर मीट का भी आयोजन किया था जिसमें हेवी कमर्शियल ट्रक सीरीज भी शामिल थी। इस मीट में 200 से ज्यादा कस्टमर्स ने हिस्सा लिया था।

इन व्हीकर्ल्स को महिन्द्रा ट्रक्स एंड बस डिविजन के सीईओ श्री नलिन मेहता तथा सीनियर वाइस प्रेसिडेंट श्री आर सी मंगल द्वारा लॉन्च किया गया।


इस अवसर पर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा लिमिटेड के महिन्द्रा ट्रक एंड बस डिविजन के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री नलिन महता ने बोलते हुए कहा कि “हमारा ट्रक और बस बिजनेस सीधेतौर पर बढ़ रहा है तथा एचसीवी सेगमेंट यह बड़ी एडवांटेज हासिल कर रहा है। हमें विश्वास है कि हमारी ब्लेजो रेंज कस्टमर्स की वेल्यू वाली क्षमताओं को पूरा करते हुए मार्केट में एकबार फिर से हमारी पोजीशन को बढ़ाएगी।”

ट्रक्सदेखो के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में श्री मेहता ने कहा की ब्लेजो सीरीज राजस्थान में महिन्द्रा का प्रमुख प्रोडक्ट होगा। उन्होंने कहा कि “पिछले साल मार्च में महिन्द्रा ने राजस्थान में बहुत अच्छी परफॉर्मेंश की थी तथा मार्केट शेयर में पांच फीसदी की ग्रोथ दर्ज की। साल 2015 में महिन्द्रा की ग्रोथ 63 फीसदी तक बढ़ी। इसके अलावा अब आने वाले दो और तीन सालों में महिन्द्रा अपना मार्केट शेयर सकारात्मक तौर पर दोगुना तक कर लेगा।”

फिर से इस बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि “उसके लगातार रूप से बढ़ते कदमों की वजह से ब्लेजो यहां बहुत लंबे समय तक अच्छा करने वाला है। कंपनी के यहां 75 3एस डीलरशिप्स, 90 ऑथोराज्ड सर्विस सेंटर्स, 2900 रोड़ साइड असिस्टेंस सर्विस प्वॉइंट्स तथा रिटेल स्पेयर्स नेटवर्क के 1777 आउटलेट्स पहले से ही मौजूद है तथा अब और बढ़ रहे हैं।”

महिन्द्रा ब्लेजो पर चले तथा आने वाले कैंपेन्स के बारे में प्रकाश डालते हुए श्री मेहता ने कहा कि आंद्र प्रदेश तथा राजस्थान में सफलतम लॉन्च के बाद महिन्द्रा अब देश के अन्य राज्यों में इसके लॉन्च करेगी। इसके अलावा यह ऑटोमेकर पूरे देश में कस्टमर प्रीलॉन्च मीट्स तथा रोड़ शोज भी आयोजित कर रहा है।


फ्यूलस्मार्ट टेक्नोलॉजी से लैस महिन्द्रा ब्लेजो ट्रक्स सेगमेंट में आने वाले अन्य ट्रक्स की तुलना में सुपीरियर माइलेज गारंटी के साथ आते हैं। इनमें सीआरडीई इंजन के साथ मल्टी ड्राइव मोड जैसी दी गई तकनीक आमतौर पर पेसेंजर कारों में देखने को मिलती है। ड्राइवर्स इन मोड्स में कोई भी विकल्प इसमें दिए गए तीन स्विचों के माध्यम से चुन सकते हैं। इन मोड्स में टर्बो, हेवी तथा लाइट शामिल है। इनका उपयोग रोड़ तथा रोड़ कंडीशंस के आधार पर फ्यूल इकॉनॉमी को बढ़ाने के लिए किया जा सकता है।

महिन्द्रा ब्लेजो के लिए अब 8000 से भी ज्यादा इन्क्वायरीज की जा चुकी है तथा यह इंडियन हेवी कमर्शियल व्हीकल मार्केट का ध्यान अपनी ओर खींच चुका है। ऐसा तब से हुआ है जब से एमटीबीडी ने इस बात का ऐलान किया यदि कस्टमर्स के पास मौजूदा ट्रक्स से ब्लेजो का माइलेज कम हुआ तो वह अपना ट्रक वापस ले लेगी। इसके अलावा महिन्द्रा अपनी ब्रेक डाउन सर्विस के बारे में भी इस बात की गारंटी दे रही है कि वह यह सर्विस 48 घंटो के अन्दर मुहैया कराएगी और यदि ऐसा नहीं हुआ तो कंपनी कस्टमर को 1000 रूपए प्रति दिन के हिसाब से भुगतान करेगी।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?