• शहर चुनें

महिन्द्रा एंड महिन्द्रा को हेवी व्हीकल इंडस्ट्री में 50 फीसदी ग्रोथ की उम्मीद

Published On Jun 16, 2016By प्रशांत तलरेजा

जैसा की हम सब को इस बात का पता है की लगभग दो साल तक की मंदी के बाद अब भारत की कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री अच्छे सेल्स के आंकड़ों के साथ बढ़ रही है। कई प्रमुख ट्रक मेकर्स विशेष तौर पर स्मॉल कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट वाले ग्रोथ के प्रति आशान्वित है। इंडिया के प्रमुख स्माल कमर्शियल व्हीकल्स मॅन्युफॅक्चरर महिन्द्रा एंड महिन्द्रा क अनुसार इस फायनेंशियल ईयर में लगभग 50 फीसदी ग्रोथ हेवी व्हीकल्स की सेल्स में प्राप्त होगी।

कंपनी का यह अनुमान भारत सरकार द्वारा उठाए गए कई चरणों के आधार है, जिन में एमिशन नॉर्म्स, गुड्स एंड सर्विस टेक्स (जीएसटी) बिल, री-सर्जिंग माइनिंग सेगमेंट तथा कंस्ट्रक्शन सेगमेंट में सकारात्मक पहल आदि शामिल हैं। महिन्द्रा ब्लेजो के भारत में लॉन्च के मौके पर महिन्द्रा ट्रक्स एंड बस डिविजन के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ श्री नलिन मेहता ने कहा कि हेवी कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में हमें 20 फीसदी से 50 फीसदी के बीच में ग्रोथ होने का अनुमान है। जिसकी वजह क्लंकेर्स स्कीम के लिए प्रस्तावित कैश, अप्रैल में लागू होने वाले भारत स्टेज 4 एमिशन के पहले की खरीदारी, अपेक्षित जीएसटी बिल का लागू होना तथा अच्छे मानसून का होना हैं।”

एचसीवी इंडस्ट्री के बावजूद जो कि पिछले साल 32 फीसदी से 33 फीसदी तक बढ़ी, इंटरमीडियम कमर्शियल व्हीकल (आईसीवी) सेगमेंट भी ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम में बूम के साथ जबरदस्त ग्रोथ देख रहे हैं। इसके लिए ई-कॉमर्स तथा इंटरनेट आधारित डोर-टू-डोर सर्विसेज को धन्यवाद दिया जाता है। टाटा मोटर्स को पीछे करते हुए पहले से ही एससीवी सेगमेंट टॉप स्पॉट हासिल कर चुकी महिन्द्रा अब आईसीवी का डेवलपमेंट करने के लिए 700 करोड़ रूपयों का निवेश करने का प्लान बना चुकी है। इस निवेश के हिस्से के रूप में महिन्द्रा 11 नए मॉडल्स 8 टन से 15 टन की ग्रोस व्हीकल वेट की क्षमता वाले आगले दो सालों के अन्तर्गत लॉन्च करेगी।

आईसीवी सेगमेंट के निवेश पर बोलते हुए श्री मेहता ने कहा कि “हमें महसूस हो रहा है कि आईसीवी केटेगरी की ग्रोथ होगी क्योंकि ई-कॉमर्स सेक्टर में आए बूम की वजह से मांग बढ़ेगी। दूसरा कारण सेकंडरी ट्रांसपोर्टेशन की जरूरतों के लिए ट्रांसपोर्टर्स द्वारा हब एंड स्पॉक मॉडल लिए जाएंगे। ये सब छोटे शहरों की ग्रोथ तथा स्मार्ट सिटी स्कीम के लागू होने के साथ आगे बढ़ेंगे।”

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?