• शहर चुनें

मेक ट्रक अपनी पेनेसिल्वानिया मॅन्युफॅक्चरिंग फेसिलिटी को अपग्रेड करने में 70 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी

Published On Apr 21, 2016By प्रशांत तलरेजा

अमेरिकन ट्रक मॅन्युफॅक्चरिंग कंपनी मेक ट्रक्स संभवतः अपनी पेनेसिल्वानिया के लैहिग वेली स्थित प्लांट को अपग्रेड करने जा रही है। मेक ने अपने इस प्लांट में अगले तीन सालों में खर्च करने के लिए 70 मिलियन डॉलर अलग रख दिए है। यह कंपनी के इस प्लांट में प्रोडक्शन क्वालिटी तथा एफिशियंसी को बढ़ाने में मदद करने वाला है।

यह कंपनी इस प्लांट को 75,000 क्वायर फुट के दायरे में फैलाना चाहती है, जिस से यह मॅन्युफॅक्चरर आईटी सिस्टम्स तथा असेंबल्ड व्हीकल्स के लिए क्वालिटी निरीक्षण जैसे कार्य करने के लिए नई फेसिलिटी स्थापित कर पाएगी। यह बढ़ोतरी वाला प्लान मेक ट्रक्स को अपनी मेटेरियन हेंडलिंग तथा फ्लो को आगे बढ़ाने में मदद करने वाली है। इस के अलावा दूसरी तरफ इसकी चेसिस असेंबली यूनिट को लैहिग वेली प्लांट से ब्रैंग्स्वीले के वेस्टपोर्ट एक्सेल में स्थानांतरित करने का भी प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। इस फेसिलिटी की शिफ्टिंग मेक ट्रक्स के लिए संपूर्ण मॅन्युफॅक्चरिंग प्रोसेस को स्ट्रीमलाइन करने में मदद करेगी।

साल 2014 में इस अमेरिकन ट्रक मेकर ने 26 मिलियन डॉलर का अपग्रेड प्लान अनाउंस किया था जिसमें 12 मिलियन डॉलर नए प्रोजेक्ट्स के लिए भी शामिल थे। ये प्रोजेक्ट्स संभवतः आने वाले तीन सालों में पूरी तरह से तैयार हो जाएंगे।

साल 1975 में अपने प्रोडक्शन शुरू करते हुए मेक की लैहिग वेली फेसिलिटी पूरे नॉथ अमेरिका के मेक ट्रक्स मॅन्युफॅक्चर करती है। यह एक मिलियन क्वायर फुट के दायरे में फैली फेसिलिटी विदेशी मार्केट्स के लिए भी ट्रक्स असेंबल करती है।

मेक ट्रक्स वर्तमान में नॉर्थ अमेरिकन क्षेत्र में सबसे बड़ी हेवी ड्यूटी ट्रक्स बनाने वालों में शामिल है। यह अमेरिकन ट्रक मेकर इस क्षेत्र में एक बड़ा सर्विस तथा सेल्स नेटवर्क भी रखता है। इस के बावजूद यह दुनिया के 45 से ज्यादा देशों में बड़ा डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क भी रखता है। वर्तमान में मेक ट्रक्स को कंस्ट्रक्शन इक्यूमेंट, हेवी ट्रक्स, बसें तथा इंडस्ट्रीयल इंजन बनाने के मामले में ग्लोबल लीडर वोल्वो ग्रुप द्वारा संचालित किया जाता है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?