लॉजिस्टिक फर्म्स ट्रकर्स को लुभाने में लगी, लंबे समय तक की ग्रोथ पर है नजर
Published On Apr 16, 2016
लॉजिस्टिक कंपनियां, जो की इंटर सिटी ट्रांसपोर्ट मे मदद मुहैय्या करती हैं, अब अपने ट्रकर्स को अधिक लाभ पहुचाने के रास्ते पर चल रही है। ब्लैकबक तथा ट्रक्की जैसी कंपनियां फूड, फ्यूल में डिस्काउंट देने समेत अन्य कई तरह के बड़े फायदे दे रही है। इस सब का असल मकसद है ऑर्गेनाइज्ड ट्रकिंग सेक्टर में अधिक वर्कर्स को खींचकर लाना है। इसके साथ-साथ उनका विश्वास है कि इस तरह के कदम पूरे ट्रकिंग इकोसिस्टम को लंबे समय तक चलने में मजबूती देने में मदद करने वाले हैं।
बैंगलोर स्थित एक लोंग हॉलेज लॉजिस्टि कॉर्पोरेशन लॉब्ब ने अपने व्हीकल्स में नेविगेशन सिस्टम लगवाया है। यह ट्रकर्स को बिना किसी परेशानी के स्थान को पहचानने तथा वहां तक पहुंचने में मदद करने वाला है। इस के अलावा यह आसानी से सर्विस स्टेशंस और खाने के स्थानों को पाने में मदद करने वाला है।
अहमदाबाद स्थित एक अन्य कंपनी ट्रक्की का मकसद अपने ट्रकर्स को यूनीक ट्रक्की वॉलेट के तहत आसान फ्यूल पेमेंट्स मुहैया कराना है। जिसकी वजह से उन्हें फ्यूल डिस्काउंट का लाभ मिलेगा। यह कंपनी मुंबई, दिल्ली तथा अहमदाबाद में स्मॉल ट्रक पार्किंग इलाकों में एग्रीमेंट्स कम कर चुकी है तथा अपने ट्रकर्स को परेशानी मुक्त पार्किंग एक्सपीरियंस कम कीमत पर मुहैया करवा रही है। इस कंपनी के अनुसार ये पार्किंग क्षेत्र फूड डिस्काउंट्स का लाभ देने समेत ट्रकर्स के विश्राम के लिए शांति मुहैया कराने वाले होते हैं।
ट्रक्की के फाउंडर श्री सुभाशीष दास का मानना है कि इस प्रकार के ये छोटे कार्यकलाप उनकी इस फर्म के उद्देश्य को पूरा करने में काफी मदद करने वाले हैं। इस तरह के छोटे लाभ कंपनी तथा एंप्लॉयी के बीच में मजबूत संबंध बनाते हैं। इस संबंध में दास का विश्वास है कि इस से परफॉर्मेंस तथा एफिशियंसी को बढ़ाने में मदद मिलेगी। श्री दास ने कहा कि “यह उनको (ऑर्गेनाज्ड प्लेयर्स को) हमारे साथ लंबे समय तक काम करने वाला बनाती है तथा उन्हें जॉब के बारे में निश्चतता मिलती है।” दास इस तरह के कार्यकलाप जैसे टाई-अप्स भविष्य में अपने ट्रकर्स के बड़े लाभ के पैकेज के तौर पर रेस्टोरेंट्स आदि से कर चुके हैं।