जोएर्ग मोँमेर्ट्ज़ को मेन ट्रक्स इंडिया का नया एमडी और चेयरमेन नियुक्त किया गया
Published On Oct 14, 2016
मेन ट्रक्स ने अपने भारतीय ऑपरेशन्स के लिए नये चेयरमेन और मेनेजिंग डाइरेक्टर की नियुक्ति की है। जोएर्ग मोँमेर्ट्ज़, जो की नये इंडिया हेड हैं, ने इस पद का ग्रहण 1 अक्तूबर 2016 से किया है। श्री मोँमेर्ट्ज़ जर्मन कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर के साथ सन 1991 से जुड़े हुए हैं। इस से पहले वह मेन ट्रक्स एंड बस रशिया के मेनेजिंग डाइरेक्टर के पद पर कार्यरत थे।
जोएर्ग मोँमेर्ट्ज़ के पास कई मेनेजमेंट से संबंधित कई सालों का अनुभव है। उन्होंने अपने केरियर की शुरुआत मेन से की साल 1991 से, और उस के बाद से उन्होनें कई देशों में बहुत से प्रभावशाली पद संभाले जिस में बेल्जियम, स्कंडिनविया, पोलेंड और डेनमार्क शामिल हैं।
अपने नये रोल को लेकर सकारात्मक मोंमेर्ट्ज़ ने बताया की, "मेन ग्रूप का भारत में ख़ास फोकस है और मैं समझता हूँ की मैं मेन ट्रक्स इंडिया को सही ढंग से आगे बढ़ा पाउँगा जिस में मज़बूत फोकस होगा डाइनमिक मार्केट पर जो की इकॉनॉमिक ट्रांसपोर्ट सल्यूशन प्रदान करते हैं।" उन्होंने आगे जानकारी देते हुएर कहा की कंपनी मज़बूत और प्रोफेशनल नेटवर्क स्थपित करने के लिए हमेशा अग्रसर है जो की कस्टमर्स को बड़ी प्रॉडक्ट रेंज, सर्वीसज़ और बिज़नेस सल्यूशन्स प्रदान करती है।
दस साल पहले शुरू की गयी, मेन ट्रक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एक पूरी तरह से मेन ट्रक्स एंड बस एजी, जर्मनी की सबसिडियरी है। कंपनी की मॅन्यूफॅक्चरिंग फसिलिटी पितमपुर मध्य प्रदेश में स्थित है, इस ने अब तक घरेलू और इंटरनॅशनल मार्केट्स के लिए 23000 से भी ज़्यादा व्हीक्ल्स का निर्माण किया है। मेन ब्रांड ट्रक्स की कीमत भारत में काफ़ी कॉम्पेटटिवे रखी गयी है और साथ ही कमर्शियल व्हीकल मेकर की देश भर में कुल 60 से ज़्यादा लोकेशन्स पर डीलरशिप्स मौजूद हैं।