• शहर चुनें

ब्लेज़ो ट्रक के लिए भारी संख्या में पूछताछ होने से महिन्द्रा की ग्रोथ पक्की

Published On Mar 26, 2016By तुषार विजय

महिन्द्रा ट्रक एंड बस डिविजन (एमटीबीडी) द्वारा पिछले महीने ब्लेज़ो ट्रक्स के लिए 6,500 इन्क्वायरीज प्राप्त होना इसकी भारतीय फ्लीट ऑनर्स के बीच प्रसिद्धी को दर्शाता है। यह नई हेवी ड्यूटी ट्रक कमर्शियल सीरीज कंपनी की फ्यूल स्मार्ट टेक्नोलॉजी के साथ आती है। और इसी वजह से कंपनी का दावा है यह मार्केट में मौजूद अन्य कंपनियों के ट्रक्स के मुक़ाबले 3 फीसदी से 8 फीसदी तक का अधिक माइलेज देने वाला है, यही कारण माना जा रहा है इस की इतनी अधिक संख्या में पूछताछ होने का।

महिन्द्रा अपने ब्लेज़ो रेंज को लेकर बहुत ही उत्साहित है, और उम्मीद करती है की उसकी यह नई ट्रक सीरीज उसे आने वाले सालों में मार्केट में लगभग सात फीसदी शेयर प्राप्त करने में मदद करेगी। वर्तमान में महिन्द्रा का कमर्शियल व्हीकल मार्केट सीधे तौर पर तीन फीसदी हिस्सा है।

ब्लेज़ो सीरीज का पहला रीजनल लॉन्च इस महीने की 23 तारीख को हैदराबाद हुआ। महिन्द्रा के (एमटीबीडी) के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री नलिन मेहता ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि “इसके के लिए हमें बहुत अच्छा रेस्पॉन्स मिल रहा है तथा डिलीवरीज भी तेज़ी से बढ़ रही हैं। इसके अलावा हम दावा कर चुके हैं यदि हमारे पेटेंट वाली फ्यूलस्मार्ट इंजन टेक्नोलॉजी मार्केट में उपलब्ध अन्य व्हीकल्स को काम में लेने वाले की तुलना में कस्टमर्स को सुपिरियर माइलेज नहीं देती है तो हम उनके पैसे लौटा देंगे।”

श्री नलिन मेहता ने कहा कि एचसीवी इंडस्ट्री समय के अनुसार अच्छी ग्रोथ हासिल कर रही है तथा प्रति वर्ष 35 फीसदी की दर से बढ़ रही है। हालांकि यह मार्केट टाटा और अशोक लीलैंड द्वारा डोमिनेट किया जाता है, इस के बावजूद महिन्द्रा की सेल्स 65 फीसदी की दर से बढ़ रही है और यह इंडस्ट्री में आ रहे ट्रैंड से लगभग दो गुना है। इस फेक्टर का फायदा और ब्लेज़ो की पॉपुलरिटीज में इजाफे की वजह से कंपनी को विश्वास है कि आने वाले दो सालों में इस का मार्केट शेयर बढ़कर लगभग दो गुना हो जाएगा। महिन्द्रा का प्लान अपने ब्लेज़ो ट्रक सीरीज को अगले साल तक अफ्रीका में एक्सपोर्ट करने का है।

महिन्द्रा ब्लेज़ो सीरीज के तहत ट्रक्स, टिप्पर्स और ट्रैलर्स 25 टन से 49 टन की क्षमता में 55 वेरियंट्स में उपलब्ध कराए जाते हैं।

कंपनी का मकसद बड़ी साइज के बस सेगमेंट में भी एंट्री करने का है तथा जल्द ही यह 8 टन से 12 टन की क्षमता वाले इंटरन-मीडियट लाइट कमर्शियल व्हीकल भी बनाना शुरू करेगी। इस के लिए कंपनी 600 करोड़ रूपयों का निवेश कर चुकी है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?