• शहर चुनें

भारत का पहला एलएनजी हैवी ड्यूटी ट्रक : जानिये इसके बारे में सब कुछ

Modified On Oct 03, 2022 10:40 PMBy ट्रक्सदेखो संपादकीय टीम

ब्लू एनर्जी मोटर्स ने भारत का पहला एलएनजी-फ्यूल्ड हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर-ट्रेलर लॉन्च किया है।

दुनियाभर में इस समय पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। कई ट्रांसपोर्ट कंपनियां भी कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए आगे आ रही हैं और वे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ शिफ्ट हो रही हैं। भारत भी इस बदलाव से अछूता नहीं है, यहां पिछले कुछ वर्षों में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की तरफ ग्राहकों का रुझान तेजी से बढ़ा है। सरकार और कॉर्पोरेट सेक्टर भी मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : अशोक लेलैंड एवीटीआर यूएफ 3522ः भारत का पहला एलएनजी फ्यूल ट्रक

कस्टमर केवल पर्सनल व्हीकल ही नहीं बल्कि कमर्शियल वाहनों के बेड़े में भी आईसीई मॉडल्स की बजाए दूसरे फ्यूल ऑप्शंस को तव्वजों देने लगे हैं। भारत के लास्ट माइल अफोर्डेबल 3-व्हीलर मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर तेजी से बदलाव देखा गया है। वहीं बड़े व हाई-टनेज व्हीकल्स भी अब भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए दूसरे फ्यूल ऑप्शंस पर शिफ्ट होने लगे  हैं। भारत में ब्लू एनर्जी मोटर्स ने अपना पहला एलएनजी फ्यूल्ड हैवी-ड्यूटी 4x2 कॉन्फिगरेशन वाला ट्रैक्टर उतारा है जो ग्रीनहाउस गैसों को 28% तक कम करने का वादा करता है।

यहां देखें इस ट्रक से जुड़ी पांच ख़ास बातों के बारे में :-

 

1) इंजन

इस हेवी ड्यूटी ट्रक में 6.7-लीटर 6-सिलेंडर इंजन लगा हुआ है जो 280 एचपी की पावर और 1000 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 9-स्पीड मेकेनिकल गियरबॉक्स दिया गया है।

2) एग्रीगेट्स

इसके टॉप एग्रीगेट्स में हब रिडक्शन एक्सेल, फ्रंट में पैराबोलिक सस्पेंशन और रियर में सेमी-एलिप्टिकल टाइप सस्पेंशन,  फ्रंट व रियर ड्रम ब्रेक्स, 24 वोल्ट 120 एएच बैटरी और सस्टेनलैस स्टील से बना 990 सिंगल फ्यूल टैंक शामिल है। इसके अलावा इसमें 4-पॉइंट सस्पेंडेड, टिल्टेबल, फुली एयर कंडीशंड केबिन स्लीपर बर्थ के साथ मिलता है। 

3) परफॉर्मेंस

ब्लू एनर्जी मोटर्स के इस कमर्शियल ट्रक की ग्रेडिबिलिटी 25.19% है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसका टर्निंग सर्किल डायमीटर 15.1 मीटर है। इस ट्रैक्टर का ग्रॉस व्हीकल वेट 54 टन है, जबकि कर्ब वेट 7,117 किलोग्राम है।

4) टॉप फीचर्स

इस ट्रैक्टर के टॉप फीचर्स में स्टैंडर्ड एसी केबिन, टेलीमैटिक्स, एलईडी टेललैंप, टिल्ट और टेलिस्कोपिक स्टीयरिंग, हाइड्रोलिक पावर असिस्टेड स्टीयरिंग और एनर्जी सेविंग कंप्रेसर शामिल है।

5) कई तरह के काम में इस्तेमाल

यह हैवी-ड्यूटी ट्रैक्टर ट्रेलर औसत 1400 किलोमीटर तक की रेंज तय करने में सक्षम है। इसमें कई तरह की एप्लिकेशंस को आसानी से रखा जा सकता है और यह सभी रोड व लोड कंडीशन में चलाने के हिसाब से अच्छा है। यह ट्रैक्टर बेस्ट पिकअप केपेसिटी और अच्छी लोड पुलिंग केपेबिलिटी के साथ आता है। इसकी फ्यूल कॉस्ट काफी कम है और ऑपरेटिंग इकोनॉमिक्स बेस्ट है। यह मॉडर्न कनेक्टेड ट्रक कई एडवांस फीचर्स से लैस है और ड्राइवर व पैसेंजर को अच्छा कम्फर्ट भी देता है।


क्या आप नया ट्रक खरीदना चाहते हैं? ट्रक्सदेखो पर आप ट्रक से जुड़ी सभी जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं। यहां आप टॉप ट्रक ब्रांड्स और अलग-अलग मॉडल्स का कम्पेरिज़न भी देख सकते हैं। इस वेबसाइट के जरिए आप ईएमआई केलकुलेट कर सकते हैं और फाइनेंस व इंश्योरेंस पर अच्छी डील्स भी प्राप्त कर सकते हैं।

 

 

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?