• शहर चुनें

यू.एस में कमर्शियल व्हिकल्स में सेफ्टी बेल्ट्स अनिवार्य करने का प्रस्ताव

Published On Dec 10, 2015By लिसा प्रधान

यूनाइटेड स्टेट्स (यू.एस) के फेडरल मोटर कॅरियर सेफ्टी एड्मिनिस्ट्रेशन ने एक प्रस्ताव रखा है, जिसमें प्रॉपर्टी केरी करने वाले कमर्शियल व्हिकल्स में पॅसेंजर्स के लिए सेफ्टी बेल्ट्स अनिवार्य होंगी । वर्तमान क़ानून के मुताबिक़, सभी कमर्शियल ड्राइवर्स को सेफ्टी बेल्ट्स का इस्तेमाल करना ज़रूरी है । लेकिन, इस नये प्रस्तावित नियम के हिसाब से ट्रकिंग कंपनीज़ और कमर्शियल ट्रक ड्राइवर्स को साथ केबिन में बैठे पॅसेंजर को भी सेफ्टी बेल्ट लगाने की ज़िम्मेदारी लेनी होगी।

नॅशनल हाइवे ट्रॅफिक सेफ्टी एड्मिनिस्ट्रेशन (एन.एच.टी.एस.ए) के द्वारा उपलब्ध कराए गये हालिया डाटा के मुताबिक़, साल 2013 से अब तक बड़े ट्रक्स के अंदर बैठ लगभग 275 पॅसेंजर्स ने एक्सीडेंट के दौरान अपनी जानें गँवा दी । इन सभी ने सेफ्टी बेल्ट्स नहीं पहन रखी थीं । एनएचटीएसए ने पहले ही यह रूल बना दिया है की कमर्शियल व्हिकल्स के मॅन्यूफॅक्चरर्स अपने व्हिकल्स में ड्राइवर और पॅसेंजर दोनों के लिए सेफ्टी बेल्ट्स मुहैया कराएँगे । हालाँकि, अब तक इन बेल्ट्स के इस्तेमाल को लेकर कोई क़ानून नही बनाया गया है । यह नया नियम साल 2013 में कमर्शियल व्हिकल्स सेफ्टी अलाइयेन्स द्वारा फाइल किए गये एक पेटिशन के जवाब में आया है ।

नए कमर्शियल व्हीकल

*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
  • ई रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?