• शहर चुनें

आईओटी का ट्रकिंग इंडस्ट्री और सप्लाई चेन पर असर

Published On Jul 07, 2016By प्रशांत तलरेजा

इंटरनेट ऑफ दी थिंग्स (आईओटी) को बड़ी आसानी के साथ से लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के अवतार के रूप में माना जा सकता है जिस में क्षमता है दुनिया को बदलने की। यह जरूरी नहीं कि आप किस बिजनेस में हो लेकिन आईओटी बढि़या नजर रखने, ट्रांसपेरेंसी तथा भविष्य में डाटा स्ट्रेटजी का निर्धारित करने में प्रमुख भूमिका निभाती है।

विशेषतौर पर उद्धहारण के लिए यदि हम बात करें तो, इंडस्ट्रीयल इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईआईओटी) न सिर्फ फ्लीट ऑनर्स को सहायता मुहैया कराती है बल्कि उन्हें अपने कार्गो के ट्रक को भी ट्रेक करने में सुविधा मुहैया कराते हुए संपूर्ण रिसोर्स मेनेजमेंट को भी इंप्रूव करने में सहायता उपलब्ध कराती है।

अपने ट्रक्स को इन स्मार्ट डिवाइसेज से कनेक्ट करके फ्यूल की खपत के रीयल टाइम डाटा, ठहरने का समय, ब्रेक डाउन इंफॉर्मेशन, चाहे गए रूट्स और उत्पादन के लिए और अधिक चीजों समेत संपूर्ण प्रोसेस को बढि़या बना सकते हैं। भारत में उपलब्ध इस प्रकार के कुछ सिस्टम्स में आईशर लाइव (ऑटो एक्सपो 2016 में प्रदर्शित), वोल्वो (वोल्वो फ्यूल स्मार्ट में काम लिया जा चुका है) और इन सभी से एक कदम आगे बढ़ते हुए महिन्द्रा है जिसने अपनी संपूर्ण ब्लेजो ट्रक्स की स्मार्ट रेंज में इसे दिया है।

वास्तव में ये सिस्टम्स रीयल टाइम में इफेक्टिव होने के साथ ही सप्लाई चेन इंडस्ट्री में भी बहुत ही बड़े पैमाने पर पॉपुलर हो रहे हैं। ये वहां भी बहुत काम के हैं जब कार्गो चोरी हो जाए या फिर सामान की ट्रेकिंग करनी हो।

इससे पहले ड्राइवर्स से कॉन्टेक्ट करना अथवा पार्सल्स को ट्रेक करना बहुत ही कठिन था लेकिन आईओटी ने से आसान बना दिया है। एक ही बार एक कार्गोशिप हजारों कंटेनर्स दुनिया के एक से दूसरे भाग में लेकर जाता है। अब यदि ये सोचें कि एक बहुत ही बड़ी समुद्री लहर कुछ सैंकड़ों स्टील बॉक्स को गिरा देती है, और शिप अपने रूट से भटक जाता है। ऐसे में आप को क्लाइंट से इस बारे में बहुत कुछ सुनने को मिलता है तथा नुकसान को भी झेलना पड़ता है।

आईओटी ने अब तक यह किया है कि यह पार्सल मूवर्स को अपने कंटेनर्स को सेंसर्स के साथ लगाने की सुविधो देती है। इस के साथ ही वो बहुत ही बारीकी से उन्हें ट्रेक करते हुए कार्गो के रास्ते को भी तब तक ट्रेक कर सकते हैं जब तक कि वो कस्टमर्स तक नहीं पहुंच जाए। इस के अलावा यदि उन्हें कुछ गड़बड़ लगे तो महज एक क्लिक पर कैप्टन को भी लंबे ठहराव अथवा रास्ता बदलने पर सूचित कर सकते हैं।

हालांकि मैं इस बात से सहमत हूं कि आईओटी समुद्री लहरों को नहीं रोक सकती है, लेकिन दूसरी बार रूट तो बदला जा सकता है तथा शिप के डेक से टकराने से पहले डेमेज को कंट्रोल किया जा सकता है। और यदि आप बहुत ही अधिक भाग्यशाली हैं तो सेंसर आपको उस स्थान का पता भी बता सकते हैं जहां आप का कीमती सामान है।

हालांकि सामान पर नजर रखना एक ही बार होता है, लेकिन आईओटी बॉक्स में बहुत कुछ रखती है। इनमें से कुछ इस प्रकार हैः

सिक्योर ट्रांसपोर्टेशन

वर्ष 2014 में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक 10 मिलियन यूएस डॉलर से ज्यादा का घाटा चौथी तिमाही तक चोरी होने के कारण हो चुका था। यह एक बहुत ही बड़ा आंकड़ा है, और एक छोटे ऑपरेटर को एक बार में बिजनेस से बाहर कर सकता है। लेकिन, आईओटी के साथ ये चोरी हुए ट्रक्स आसानी से ट्रेक किए जा सकते है, और कुछ सामान बचाया जा सकता है। इसके अलावा उस से संबंधित कई तरह के नुकसान जैसे फ्यूल की चोरी, ब्रेक डाउन के कारण डिले और कई तरह की चीजें एककाएक ट्रेक की जा सकती है और उचित कदम समय रहते उठाए जा सकते हैं।

व्हीकल मेंटीनेंस

रूकने की बजाए ट्रक ऑपरेटर्स इमरजेंसी अथवा वर्क लोड के कारण ट्रक ऑपरेटर्स अपनी इन बड़ी मशीनों को रेस्ट देने समेत मेंटीनेंस नहीं करवा पाते जिसकी वजह से उन्हें सड़क पर ही ब्रेक डाउन का सामना करना पड़ता है। लेकिन ये स्मार्ट सिस्टम आपको इस बात की याद दिलाते रहते कि कब आपके ट्रक को सर्विस की जरूरत है और उनमें वास्तविक समस्या क्या है। इस तरह से ये आपसे मैकेनिक्स द्वारा अतिरिक्त चार्ज के रूप में लिए जाने वाले धन को भी बचाते हैं।

रीयल टाइम डेटा

यदि आपके ड्राइवर द्वारा ए रूट पर से ऑपरेट किया जा रहा है और आपको ऐसा कोई रूट मिल जाता है जिस पर समान दूरी है, तो आप अपने ऑफिस के कंप्यूटर से उसें रूट बदलने के लिए कह सकते हैं। इस मामले में कोई भी रूट बदलने के बारे में बता कर फ्यूल की खपत, रोड़ की हालत, ऑवरऑल टाइम और व्हीकल की कंपेटिबिलिटी के बारे में बता सकता है।

ऑवरऑल इंफ्रास्ट्रक्चर इंप्रूवमेंट

हालांकि, बताई गयी चीजें व्यक्गित तौर पर बहुत बड़ा नहीं कर सकती लेकिन वो सभी मिलकर उन्हें एक ही खाते में लेकर आती है, जो कि आपके लाभ का आधार हैं। थोड़ी देर के लिए सोचें कि यदि अमेजन आप को आप की उस शादी की ड्रेस के लिए नहीं बताता कि आपने सोमवार को ऑर्डर की थी जिसकी आपको बुधवार को जरूरत है तो कैसा लगता है।

लेकिन भाग्यवश अमेजन आपको पूरी डिटेल मुहैया कराता है तथा यह सब वह मोबलिटी सॉल्युशंस इंस्टॉल किए हुए ट्रक्स से प्राप्त करता है।

निष्कर्षः

ऑवरऑल, आईओटी सप्लाई चेन तथा ट्रकिंग इंडस्ट्री को विश्वास तथा परफॉर्मेंस दोनों के संबंध में बदल रही है। इस वजह से यह न सिर्फ कंज्यूमर्स बल्कि फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए भी बहुत ही लाभकारी है। आने वाले समय में इस पर आधारित शिपिंग इंडस्ट्री बहुत ही विश्वसनीय होगी तथा सभी जानते हैं कि हम कार्गो बॉक्सेज को कंपनी के डूबे हुए पानी में से भी निकाल पाने में सक्षम होंगे।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?