यदि टेस्ला ने भारत में पिकअप ट्रक लॉन्च किया तो क्या होगा, जानिए
Published On May 02, 2016
यदि इलेक्ट्रिक कारों की बात की जाए तो टेस्ला मोटर्स अभी तक सबसे ज्यादा चाहे गए और अभिनव ऑटोमेकर्स में से एक है। एक एसयूवी, सेडान अथवा स्पोर्ट्स कार के रूप में यह कंपनी अपने इलेक्ट्रिक इंजन सेगमेंट में कई मील के पत्थर स्थापित कर चुकी है। विकल्पनीय फ्यूल के लिए बहुत गंभीर तरीके से रिसर्च एंड डेवलपमेंट करने के बाद टेस्ला की इलेक्ट्रिक कारें भविष्य में कई संभावनाओं को जन्म दे चुकी है।
एक साथ तीन मॉडल्स के लाते ही उनके जनता के बीच हिट के बाद टेस्ला अब एक पिकअप ट्रक लॉन्च करते हुए कमर्शियल व्हीकल मार्केट में भी अब अपनी स्थिति मजबूत करने जा रही है। हालांकि इसकी वजह से इस विशेष मार्केट में जीएम, फोर्ड तथा डोजे जैसी प्रमुख कंपनियों द्वारा अपॉर्च्युनिटीज की संभावनाएं काफी बढ़ चुकी है। यदि टेस्ला ऐसे पिकअप ट्रक के साथ मार्केट में आती जो एक बार चार्ज करने पर 80 किलो मीटर से 100 किलो मीटर तक चलता है, और 100 बीएचपी से 120 बीएचपी का पावर तथा 170 एनएम से 200 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है, तो निश्चित तौर पर यह शहरों पर आधारित कार्गो ऑपरेशंस में एक गेम चेंजर साबित होगा।
हालांकि, पहले यह कंपनी अपने कार बिजनेस पर ध्यान केंद्रित कर रही है और इस के मॉडल 3 के तौर पर जबरदस्त रेस्पॉन्स हासिल कर चुकी है। इस कार की बिना स्पफेशिफिकेशंस बताए और लॉन्च किए अब तक लगभग 3,25,000 एडवांस बुकिंग्स हो चुकी है। हालांकि टेस्ला कारों की यह टेक्नोलॉजी भविष्य के लिए शानदार काम की साबित होने वाली है जो इसके लिए बहुत अच्छी भी है।
यहां पर जिस पिकअप की हम बात कर रहे हैं वो लगभग 2 टन से 2.5 टन ग्रोस व्हीकल वेट की क्षमता वाला होगा तथा कई बड़े नामों को चुनौति पेश करने वाला है। टेस्ला का यह विचार न सिर्फ यूएसए समेत अन्य विकसित देशों में बल्कि भारत जैसे विकाशशील देशों तथा अन्यों में भी निश्चित रूप से अपनी नई प्रस्तुति के तौर पर सभी लोगों को अपनी ओर खींचने वाला है।