इसुज़ु वेंडर्स के एक बड़े प्रतिनिधि मंडल ने श्री सिटी का दौरा किया
Published On Dec 03, 2015
इसुजु मोटर्स के विक्रेताओं के एक विशाल प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिटी, जो की आंध्र प्रदेश में योजनाबद्ध रूप से बनाई गई एक बिज़नेस टाउनशिप है, स्थित कंपनी के संयंत्र का दौरा किया । इस दौरे का उद्देश्य कंपनी के 3,000 करोड़ रुपये में बने उत्पादन संयंत्र, वर्तमान में जिसका निर्माण अंतिम चरण में है, की जाँच करने का था I
इस 180 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल है, और ये कम्पनीज इसुज़ु मोटर्स को उपकरणों की आपूर्ति करेंगी I विक्रेताओं ने बिज़नेस सिटी स्थित औद्योगिक पार्क का भी दौरा किया जहाँ ऑटोमोबाइल क्षेत्र के लिए एक इकोसिस्टम है I इन विक्रेताओं ने जापानी ऑटोमेकर द्वारा आयोजित वेंडर्स मीट में भी भाग लिया ।
इसुज़ु के अलावा, यहऔद्योगिक पार्क उस भागीदारी का गवाह है जिनमें कईं ओईएम (ओरिजिनल इक्विपमेंट मॅन्युफॅक्चरर) जैसे कोबेलको ग्रुप, हीरो कॉर्प, एनएस इंस्ट्रूमेंट्स, नित्तन वाल्व, एनएचके स्प्रिंग्स, पायोलक्स, एंड मित्सुबिशी मेटल वन शामिल है ।
श्री रविन्द्र सन्नारेड्डी, मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ़ श्री सिटी ने कहा कि, आंध्र प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है कि वो इस क्षेत्र में एक ऑटोमोबाइल हब विकसित करेगी I इसुज़ु अप्रैल 2016 से इस फैसिलिटी में उत्पादन शुरू करेगी, और इसके लिए वो 200 वेंडर्स से कंपोनेंट्स सोर्स करेगीI कंपनी शुरुआत में 70 फ़ीसदी स्थानीयकरण की योजना बना रही है, जिसे वो आने वाले वर्षों में 100 फ़ीसदी कर देगी I