जानिए, आईशर प्रो 1110 एक्सपी से आईशर प्रो 1110 कैसे अलग है
Published On Jul 01, 2016
भारत के जाने-माने कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर्स में शुमार आईशर अपने ट्रक्स में इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी काम में लेने पर विश्वास करता है। इस संबंध में बात की जाए तो आईशर ने हाल ही में आईशर प्रो 1110 तथा आईशर प्रो 1110 एक्सपी को एडवांस फ्यूल कंबस्टन इंजन टेक्नोलॉजी (एएफसी) तथा हेग्जाड्राइव ट्रांसमिशन के साथ लॉन्च किया है। इस व्हीकल में ये दोनों नए कंसेप्टस न सिर्फ बेस्ट इन क्लास ट्रांसमिशन ऑफर करते हैं बल्कि, सुपीरियर टर्न अराउंड टाइम तथा बिजनेस में बढ़ी हुई प्रोफेटिबिलिटी की गारंटी भी देते हैं। इन यूनीक फीचर्स के अलावा प्रो 1110 (11.3 लाख रूपए से 12.6 लाख रूपए की कीमत एक्स शोरूम) तथा प्रो 1110 एक्सपी (12.2 लाख रूपए से 14.4 लाख रूपए एक्स शोरूम) अन्य कई तरह के गुणों से भरपूर हैं। यहां हम आप को इन दोनों ट्रक्स में मौजूद समानताओं तथा भिन्नताओं के बारे में बता रहे हैं।
आईशर प्रो 1110 ट्रक ई483, 4 सिलेंडर, टर्बो चार्जर वाले इंटरकूलर इंजन के साथ आता है जो बीएस-3 नॉर्म्स से लैस है। इसका डिस्पलेसमेंट 3298 सीसी का है यह ट्रक 110 बीएचपी का अधिक पावर 2800 आरपीएम पर तथा 330 एनएम का टॉर्क 1400 आरपीएम से 16000 आरपीएम पर जनरेट करता है। इसकी 24 फीसदी ग्रोडिबिलिटी इसे चढ़ाईयों पर शानदार बनाती है तथा 74000 एमएम का टर्निंग रेडियर और 3800 एमएम का व्हीलबेस इस व्हीकल के रोड़ कॉन्टेक्ट को बढ़ाते हैं। इस ट्रक की टॉप स्पीड 88 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।
आईशर प्रो 1110 एक्सपी ट्रक आईशर प्रो 1110 का एडवांस्ड वर्जन है। इंजन स्पेसिफिकेशन के मामले में ये दोनों ट्रक्स समान हैं। आईशर प्रो 1110 एक्सपी ज्यादा पावर तथा टॉर्क (115 बीएचपी पावर 2800 आरपीएम तथा 400 एनएम का टॉर्क 1400 आरपीएम से 1600 आरपीएम पर) जनरेट करता है। इस ट्रक की ग्रेडिबिलिटी भी 26 फीसदी है जो अच्छी है तथा टॉप स्पीड 92 किलो मीटर प्रति घंटे की है। ज्यादा स्पीड तथा इंजन आउटपुट की यह ट्रिप्स को छोटा करने समेत अच्छा टर्नअराउंड टाइम देता है।
यहां पर इन दोनों ट्रक्स के बीच में सबसे बड़ी भिन्नता सामान ले जाने की क्षमता की है। प्रो 1110 का ग्रोस व्हीकल वेट 11950 किलोग्राम है तथा इसका पेलोड 9030 किलोग्राम का है। जबकि, प्रो 1110 एक्सपी का ग्रोस व्हीकल वेट 12976 किलोग्राम है तथा इसकी पे लोड क्षमता 10056 किलोग्राम है।
इन बहुत ही जबरदस्त भिन्नताओं के अलावा इनके अन्य फीचर्स समान है। इन दोनों ही व्हीकल्स में ड्राइवर इंफोर्मेशन डिस्पले, एडजस्टेबल ड्राइवर शीट तथा टिल्टेबल स्टीयरिंग दिए गए हैं। सेफ्टी के हिसाब से बात की जाए तो प्रो 1110 तथा 1110 एक्सपी दोनों ही एयर ब्रेक्स, पार्किंग ब्रेक्स, पावर स्टीयरिंग, फोग लाइट्स, सीट बेल्ट्स समेत इन व्हीकल्स में मजबूत सस्पेंशन सिस्टम दिया गया है। हाल ही में इनमें नई टेक्नोलॉजीज दिए जाने के कारण ये व्हीकल्स फ्लीट ओनर्स के लिए शानदार है तथा उनके बिजनेस में जबरदस्त लाभ देने वाले हैं।