• शहर चुनें

हिनो ने व्हीकल एमिशन सिस्टम पर आधारित दो दिन का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया

Published On Mar 31, 2016By प्रशांत तलरेजा

व्हीकल एमिशन को कम करने के अपने वादे को एक बार फिर से पूरा करते हुए हिनो ऑस्ट्रेलिया ने पिछले हफ्ते अपने व्हीकल्स के एमिशन सिस्टम के आंतरिक मैकेनिज्म से संबंधित एक बड़े स्तर का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया। यह ट्रेनिंग प्रोग्राम हिनो सिडनी स्थित ट्रेनिंग सेंटर पर आयोजित किया गया। इस प्रोग्राम में हिनो के सभी नए डीलर्स के टेक्निशियंस ने हिस्सा लिया।

हिनो ऑस्ट्रेलिया के टेक्निकल एंड सर्विस सपोर्ट मैनेजर श्री गस ब्लेंस्की ने कहा कि “हमारे ग्राहकों को क्वालिटी सर्विस देने की शुरूआत वहीं से होती है जहां पर वो ऐसी स्किल्स तथा नॉलेज के साथ रहते जो उन्हें चाहिए होती है। हमारे व्हीकल के कार्सेस उन सभी तरह की इंफोर्मेशंस को उपलब्ध कराते हैं जो हमारे एससीआर सिस्टम्स की सभी डायग्नोसिस तथा मेंटीनेंस के सॉल्युशंस से जुड़ी होती हैं।”

इस ट्रेनिंग प्रोग्राम को कंपनी की ट्रेनिंग डिविजन द्वारा डिजाइन किया गया था, तथा इस का मकसद प्रशिक्षण प्राप्त कर्ताओं को यूरो 5 एमिशन स्टैंडर्ड्स किस तरह मेंनटेन किए जाएं उसके बारे में वृहत नॉलेज और स्किल्स मुहैया करना था। यह नया डेवलप किया गया कोर्स मशीन रखने वालों को सलेक्टिव केटेलिटिक रीडक्शन (एससीआर) एमिशन सिस्टम्स के बारे में नॉलेज बढ़ाने में मदद करता है साथ ही उन्हें इसे डीजल पार्टिक्यूलेटिव एक्टिव रीडक्शन (डीपीआर) सिस्टम के बारे में पहचान करने के लायक बनाता है।

फिलहाल हिनो 700 सीरीज हेवी ड्यूटी ट्रक एसीआर सिस्टम के साथ आते हैं जो बाहर निकलने वाली हार्मपफुल नाइट्रस ऑक्साइड (एनओएक्स) गैसों को पृथक करने का काम करता है।

श्री ब्लेंस्की ने कहा कि “हिनो ट्रक्स व्हीकल एमिशन को बहुत गंभीर तरीके से कम करने की जिम्मेदारी के साथ आते हैं तथा इस तरह के कोर्सेज हमारे ट्रक्स में आने वाले एसीआर सिस्टम उसी तरह के काम करते हैं जैसे उन्हें फिट किया गया है।”

यह ट्रेनिंग सेशन ने इसमें हिस्सा लेने वालों को टेस्टिंग एडब्लू सॉल्युशन के तरीकों को अपनाने के तरीकों के बारे में मदद करने समेत डीपीआर और एससीआर सिस्टम के दौरान सेफ्टी के तरीकों के बारें भी बताया गया। इस के अलावा इस में प्रशिक्षण प्राप्त कर्ताओं को इस बारे में भी जानकारी दी गई कि डाइग्नोस्टि एमिशन सिस्टम फाल्ट्स को कैसे ठीक किया जाए।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?