• शहर चुनें

हिनो ने कनाड़ा स्थित मॅन्युफॅक्चरिंग प्लांट की 10वीं सालगिरह मनाई, विस्तार की योजना

Published On Apr 11, 2016By प्रशांत तलरेजा

हाल ही में हिनो की कनाड़ा स्थित आर्म ने ऑन्टोरियो के वूडस्टॉक स्थित मॅन्युफॅक्चरिंग प्लांट की 10वीं सालगिरह मनाई है। कंपनी इस कस्बे में अपनी मॅन्यूफॅक्चरिंग उपस्थिति को बढ़ावा देना चाहती है और साथ ही साथ आने वाले सालों में अपनी वर्किंग एफीशियेन्सी को भी मज़बूत करने के पक्ष में है।

इस कार्यक्रम के शुरू में बोलते हुए प्लांट के मैनेजर श्री डेरेक हॉल्मेन ने इस फैक्ट्री के पहले वाले दिनों के बारे में बताया। श्री हॉल्मेन ने कहा कि “इस असेंबली की वुडस्टॉक में शुरूआत वर्ष 2006 में 30 लोगों की एक बहुत ही छोटी टीम के साथ की गई थी। इस के बाद आज इस में लगभग 80 लोग काम कर रहे हैं।”

वुडस्टॉक सिटी के डेवलपमेंट कमिश्नर श्री लेन मेग्यार ने भी इस प्लांट की पृष्ठभूमि के बारे में जानकारी दी तथा पिछले दशक में उनकी शानदार ग्रोथ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि “मुझे वो दिन याद है जब हमने वुडस्टॉक में इस फेसिलिटी की सशक्त रूप से शुरूआत की थी। यह एक बहुत ही शानदार सफर रहा और उन्हें सफलता मिली जिसकी वजह से कर्मचारियों की संख्या में भी इजाफा हुआ और अब वो इस संख्या और अधिक बढ़ाने के बारे में सोच रहे हैं।”

हिनो का प्लान इस प्लांट को 43000 क्वायर फीट के और अधिक दायरें में बढ़ाने का है जिसके लिए आने वाले कुछ ही हफ्तों में काम शुरू भी हो जाएगा। इस के अलावा कई सारे अन्य बदलाव भी इस प्लांट में देखने को मिलेंगे जिनमें कैब्स की लाइटनिंग भी शामिल है जो लाइन्स के आर-पार दिखेगी। “यह वो हो रहा है जिसें हम नेकेड कैब कह कर पुकारते हैं। इसमें कुछ भी छुपा हुआ नहीं हैं। जब हम यहां पर अपने कैब को स्वतः ही आवरित कर रहे होंगे। इसकी वजह से हमें आने वाले समय में और अधिक लोक खरीददारी करते हुए लागत में कमी लाने का मौका मिलेगा। इसके अलावा दूसरा कारण ये होगा कि यह कस्टमर्स को उनका ट्रक डिलीवर करने के समय में कमी ला रही है।”

मॅन्युफॅक्चरिंग एंड टेक्नीकल सपोर्ट के असिस्टेंट मैनेजर श्री डेरेन मैकेई ने कहा कि “हम जापान से लाए आए हुए पार्ट्स का हम बहुत अधिक तौर पर लोकेलाइजेशन करते हैं जिस से कि लागत के साथ लॉजिस्टिक कम हो सके।” यह प्रोसेस वर्कर्स को पार्ट्स में आने वाली प्रमुख समस्याओं का और अधिक अच्छे तरीके से हल करने में मदद करती है। मॅन्युफॅक्चरिंग को-ओर्डीनेटर श्री जैमी बटचर ने कहा कि “यहां प्रोडक्ट अथवा पार्ट के साथ एक इशू है जिस का सरोकार बदले फैशन से है।” उन्होंने कहा कि “जब हमने शुरूआत की थी उसकी तुलना में अब हम लोकल सप्लायर्स के और अधिक करीब आ चुके हैं।”

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?