• शहर चुनें

जानिए देश के सर्वश्रेष्ठ कमर्शियल पिकअप ट्रक्स से जुड़ी हर खास बात

Published On Sep 09, 2019By

भारत जैसी तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में रोजमर्रा के काम आने वाली चीजों के बिजनेस को कामयाबी मिलना तय है। इनकी कामयाबी के पीछे एक विश्वसनीय और कुशल सप्लाई व डिलीवरी नेटवर्क का बहुत बड़ा योगदान रहता है, जिनमें माल ढोने वाली पिकअप गाड़ियों से लेकर बड़े ट्रक शामिल हैं। भारत की इंडस्ट्रियल ग्रोथ को देखते हुए एक अनुमान लगाया गया है कि साल 2023 तक पिकअप मार्केट प्रति वर्ष 8,00,000 यूनिट बिक्री का आंकड़ा छू लेगा। तेज़ी से ग्रोथ करते कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में फिलहाल कई पिकअप मौजूद हैं जो अपनी अलग उपयोगिता और क्षमताओं के लिए जानी जाती हैं। इस सेगमेंट में महिंद्रा बोलेरो और टाटा योद्धा काफी लोकप्रिय हैं। चूंकि इन दोनों पिकअप का एक-दूसरे से कड़ा मुकाबला है, ऐसे में यहां हमने कई मोर्चों पर इन दोनों पिकअप की तुलना की है। 

टाटा योद्धा की बात करें तो इस में 1.5 टन की पेलोड कैपेसिटी मिलती है, वहीं महिन्द्रा बिग बोलेरो की कैपेसिटी 1.5 टन है। दोनों ही पिकअप ट्रक पेलोड कैपेसिटी और फीचर ऑप्शन के हिसाब से काफी सारे वेरिएंट और बॉडी स्टाइल में उपलब्ध हैं, जिन्हें आप अपने बिजनेस की ज़रूरतों के हिसाब से कस्टमाइज़ करा सकते हैं। 

कीमत, फायदे और बचत

टाटा योद्धा की कीमत 7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, थाने) से शुरू होती है, वहीं महिन्द्रा महा बोलेरो 1.7 T की शुरूआती कीमत 7.1 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, थाने) है। टाटा मोटर्स का दावा है कि ट्रक के पूरे लाइफ साइकल में आप योद्धा पर काफी अच्छी बचत कर पाएंगे। टाटा योद्धा 1500 में अच्छी क्वालिटी के पार्ट्स का इस्तेमाल किया गया है, जिससे एक तो यह ज्यादा माइलेज देगा। दूसरा इस पर मेंटेनेंस का खर्चा भी कम आएगा। टाटा योद्धा में अतिरिक्त लीफ सस्पेंशन (पत्ते) लगे हैं, जिससे इस में ज्यादा वजनी सामान ले जाया जा सकता है। राइडिंग के लिए इस में 16 इंच के बड़े टायर दिए गए हैं। कंपनी ने इस में प्रोपेल्लर शाफ्ट का इस्तेमाल किया है, जिससे आपको इस में बार-बार ग्रीस लगवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

टाटा योद्धा का लोडिंग एरिया और ओवरलोड क्षमता काफी ज्यादा है, जो इसे दूसरे पिकअप ट्रक से आगे रखता है। अगर आप टाटा योद्धा में दिलचस्पी रखते हैं तो कंपनी के एक्सचेंज प्रोग्राम ‘टाटा ओके’ का लाभ भी ले सकते हैं। इसके जरिये ग्राहक अपने पुराने पिकअप ट्रक को टाटा योद्धा से एक्सचेंज कर सकते हैं। टाटा ने योद्धा पिकअप के लिए ‘समर्थ’ बेनेफिट प्लान भी शुरू किया है, जिसके फलस्वरूप हादसे में मौत होने या अपाहिज होने 10 लाख रुपये तक के लाभ, हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती होने पर 50,000 रुपये के लाभ, फ्री फाइनेंशियल काउंसलिंग, साक्षरता शिविर, कैरियर काउंसलिंग, स्कॉलरशिप, बच्चों के लिए पांचवी से दसवीं तक स्मार्टफोन-बेस्ड एजुकेशन और हर साल दो बार 57 हैल्थ टेस्ट फेसिलिटी दी जाएगी। 

माइलेज और ऑपरेशन कॉस्ट 

टाटा योद्धा की ऑपरेशन कॉस्ट 24 पैसे प्रति किलोमीटर है जबकि महिंद्रा बिग बोलेरो की ऑपरेशन कॉस्ट 0.40 पैसे है। टाटा ने योद्धा के ग्राहकों को किफायती दामों पर स्पेयर पार्ट्स उपलब्ध कराने का भी दावा किया है। टाटा योद्धा के इंजन में कॉमन रेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जिससे योद्धा अच्छा माइलेज देता है। 

टाटा के अनुसार, योद्धा की कुल मासिक ऑपरेशनल कॉस्ट का 34-37% खर्चा फ्यूल पर आता है। इस हिसाब से देखा जाए तो आप टाटा योद्धा के जरिये 4 साल में 3 लाख रुपये तक की फ्यूल कॉस्ट में बचत कर सकते हैं। टाटा एक प्रोग्राम भी चला रही है जिसमें इच्छुक ग्राहक योद्धा को एक या दो दिन के लिए ट्रायल पर लेकर जा सकते हैं। इस दौरान कंपनी फुल टैंक फ्यूल का भुगतान करेगी और फाइनल खरीददारी से पहले ग्राहक से इसके फीचर और परफॉर्मेंस के बारे में रिव्यू लेगी। 

टाटा और महिंद्रा अपने ग्राहकों को काफी बढ़िया ऑफ्टर सेल्स सर्विस देती है जिनमें टोल फ्री हेल्पलाइन, लाइव चैट सर्विसेज़, मोबाइल फोन एप्लिकेशन और वेबसाइट शामिल हैं। ऑफ्टर सेल कस्टमर सपोर्ट के लिए महिंद्रा की 'विद यू हमेशा' एप्लिकेशन और टाटा की योद्धा प्रायोरिटी हेल्प डेस्क काफी सराहनीय काम कर रही है। 

टाटा की कस्टमर सपोर्ट हेल्पलाइन 9 क्षेत्रिय भाषाओं में अपनी सेवाएं दे रही है और पूरे देश में कंपनी द्वारा 2000 से ज्यादा टचपॉइन्ट और 300 से ज्यादा डीलर नेटवर्क खोले गए हैं। कंपनी ने 'टाटा अलर्ट एंड ज़िप्पी' नाम से एक पहल भी शुरू की है जिसके अंतर्गत पिकअप को 24 घंटे के भीतर सर्विस करने के बाद ग्राहक को सौंप दिया जाएगा। यदि ऐसा नहीं होता है तो ग्राहक को 500 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से बतौर मुआवज़ा दिया जाएगा। इसके साथ ही कंपनी ब्रेकडाउन असिस्टेंस एंड सर्विस की सुविधा भी दे रही है जिसमें गाड़ी खराब होने पर 4 घंटे के भीतर कस्टमर को असिस्टेंस दी जाएगी। टाटा मोटर्स का कहना है कि उसने योद्धा पिकअप को तैयार करने में जिन पार्ट्स का इस्तेमाल किया है, वे आपको कंपनी की सभी डीलरशिप पर मिल जाएंगे।

इंजन टेक्नोलॉजी और स्पेसिफिकेशन

टाटा योद्धा में कंपनी की कॉमन रेल टेक्नोलॉजी वाला 3 लीटर 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 85 बीएचपी की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। यही इंजन टाटा के 407 पिकअप में भी दिया गया था। ग्राहकों के अनुसार तीन लाख किलोमीटर तक यह इंजन काफी अच्छे से काम करता है। महिन्द्रा बिग बोलेरो में 2.5 लीटर एम2डीआईसीआर इंजन लगा है, जो 70 बीएचपी की पावर और 195 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 

टाटा योद्धा में लगा इंजन महिन्द्रा बोलेरो से ज्यादा पावर और ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। दोनों पिकअप ट्रक में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। 

केबिन और कंफर्ट फीचर

बोलेरो और योद्धा पिकअप ट्रक को ट्यूबुलर चेसिस पर तैयार किया गया है। दोनों ट्रकों में सेमी एल्पिटिक लीफ स्प्रिंग, स्ट्रॉन्ग फ्रंट एक्सल और रियर लाइव एक्सल दिया गया है। टाटा योद्धा के केबिन का डिज़ाइन ज़ेनन पिकअप के केबिन से काफी मिलता जुलता है। केबिन के अंदर इंजन और रोड नॉइस को रोकने के लिए इसे साउंडप्रूफ बनाया गया है। टाटा योद्धा में पीछे की ओर मोड़ी जा सकने वाली बकेट सीट, 12-वोल्ट चार्जर, फ्लैटबेड को-ड्राइवर सीट, बॉटल होल्डर्स, टैकोमीटर, आगे-पीछे और ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील, एंटी-रोल बार के साथ शानदार सस्पेंशन सेटअप, 16-इंच व्हील्स और 210 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। महिंद्रा बिग बोलेरो पिकअप में ऊपर-नीचे एडजस्ट होने वाला स्टीयरिंग व्हील का फीचर दिया तो गया है, मगर आगे-पीेछ की तरफ एडजस्ट होने वाले स्टीयरिंगऔर टैकोमीटर को ऑप्शन में रखा गया है। टाटा योद्धा पिकअप पर क्रैश टेस्ट हो चुका है और यह चिली व थाइलैंड जैसे कुछ अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में भी उपलब्ध है। इसे ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। 

महिंद्रा बिग बोलेरो और टाटा योद्धा में सिंगल प्लेट ड्राय फ्रिक्शन टाइप क्लच का फीचर दिया गया है। टाटा योद्धा में 260 मिलीमीटर का क्लच दिया गया है, जो लंबे समय तक खराब नहीं होता। वहीं, महिंद्रा बिग बोलेरो में 240 मिलीमीटर का क्लच दिया गया है। टाटा योद्धा में आगे की तरफ 6 और पीछे की तरफ 9 लीफ सस्पेंशन (पत्ते) लगे हैं जिससे इसमें ज्यादा वजन ले जाया जा सकता है। टाटा योद्धा कमर्शियल पिकअप ट्रक को 2 कोटेड हाई ग्लॉस पीयू से पेंट किया गया है। इसके पेंट में कैथोडिक इलेक्ट्रोडिपोज़िशन पेंटिंग प्रोसेस का इस्तेमाल किया गया जिससे ट्रक की बॉडी पर जंग नहीं आता और पेंट फिनिश भी बरकरार रहती है।

महिन्द्रा बोलेरो के लोडिंग एरिया की लंबाई 9 फीट से कम और चौड़ाई 1700 मिलीमीटर है। इसकी चौड़ाई टाटा योद्धा से कम है। टाटा योद्धा की चौड़ाई 1860 मिलीमीटर है। इसके लोडिंग एरिया का साइज़ 47.8 स्क्वायर फीट है। इस में आप महिन्द्रा बोलेरो से ज्यादा केरेट और दूध की केन ले जा सकते हैं।

निष्कर्ष

भले ही टाटा योद्धा 1500 और महिन्द्रा बिग बोलेरो का सेगमेंट एक ही है, लेकिन इनके फीचर और स्पेसिफिकेशन अलग-अलग हैं और इनकी उपयोगिता भी अलग-अलग है। टाटा योद्धा 1500, पिकअप सेगमेंट में नया और मॉर्डन है। इसकी फीचर लिस्ट काफी बड़ी है और इस में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर भी दिए गए हैं। दोनों पिकअप ट्रक अलग-अलग जरूरतों और उपयोगिता को पूरा करने के लिए बने हैं और अपने-अपने काम के हिसाब से ये दोनों ही बेहतर हैं। हालांकि एक निष्कर्ष ये भी कहता है कि कई मामलों में टाटा योद्धा बेहतर साबित होता है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?