• शहर चुनें

फेंसी पिकअप ट्रक्स की सोच रहे हैं? मर्सिडीस बेंज़ का कैसा रहेगा

Published On Oct 24, 2016By Mukul Yudhveer Singh

मर्सिडीस बेंज़ पिकअप ट्रक का ट्रेलर बाहर आ चुका है और इस के साथ ही इस ने दुनिया भर में फेले प्रशंसकों को उत्साह से भर दिया है। यह इस साल के शुरू की बात हैं जब ट्रक्स देखो ने जर्मन ऑटो मेकर के प्लान से परदा उठाया था की वह जल्द ही पिकअप ट्रक लेकर आने वाला है। हालाँकि, जो टीज़र दिखाया गया है वह काफ़ी संक्षिप्त है, लेकिन फिर भी मर्सिडीस के पहले पिकअप अविष्कार के बारे में बहुत कुछ बता जाता है। जो डिज़ाइन है, वह बहुत भारी भरकम होने के बजाय (जैसा की दुनिया ने सोचा होगा) काफ़ी स्लीक मालूम पड़ता है।

वैसे तो यह ट्रक कंपनी की व्हीकल प्रोडक्षन और असेंब्ली लाइन में नहीं आएगा आने वाले दो सालों तक, लेकिन फिर भी जर्मन विख्यात इस का कॉन्सेप्ट 25 अक्तूबर 2016 को जारी करेगी। डेमलर के चेयरमेन डॉक्टर श्री डीटर्र्ज़ेच ने साल 2015 में कहा था की, "हम इस सेगमेंट में एक अलग और विशेष ब्रांड आइडेंटिटी के साथ उतरेगा और उन सभी विशेषताओं के साथ यह व्हीकल होगा जिस के लिए ब्रांड जाना जाता है जैसे की, सेफ्टी, कंफर्ट, पावर ट्रेन्स और वॅल्यू।" देखा जाए तो ट्रक डेवेलप करने में मर्सिडीस को किसी भी तरह की कोई दुश्वारी नहीं आएगी क्योंकि वह पहले ही विभिन्न नामों से दुनिया भर में अपने हेवी ड्यूटी ट्रक्स बेचती है, और इंडिया में इस के भारत बेंज़ ब्रांड नामक ट्रक्स बिकते हैं।

ऐसी अफवाह है की इस पिकअप ट्रक को कंप्लीट होने के बाद मर्सिडीस एक्स-क्लास के नाम से जाना जाएगा और यह तीन अलग अलग वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा। नाम एक्स-क्लास इसलिए दिया जाएगा क्योंकि यह उसकी ऑफ रोड योगिताओं को रेखांकित करेगा। ऐसा माना जा रहा है की इस पिकअप ट्रक का बेस वेरियेंट 2.3 लीटर, 4 सिलिंडर वाले इंजन के साथ आएगा, जो की 188 बीएचपी का पावर उत्पन्न करने में सक्षम होगा। साथ ही ट्रक का मिड्ल वेरियेंट इसी मोटर के साथ आ सकता है लेकिन यह लक्ज़ारी विकल्प से लैस होगा इसलिए इस में कुछ अलग फीचर्स पाए जा सकते हैं। वहीं टॉप मॉडल में माना जा रहा है की इस को वी6 इंजन के साथ ऑफर किया जाएगा जिस में 255 बीएचपी पावर व 550 एनएम टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता होगी। साथ ही, कहा जा रहा है की इस ट्रक की पे लोड केपॅसिटी भी शानदार होगी।

मर्सिडीस ने पहले ही यह खुलासा कर दिया है की इस के पिक आप ट्रक का डिज़ाइन निसान नावरा एन पी 300 पर बेस्ड होगा। अब से कुछ 24 घंटे से भी कम समय में मर्सिडीस अपने नये ट्रक के कॉन्सेप्ट पर से परदा उठा देगी जिस पर यह बेस्ड है और इस बात की पूरी आशंका है की यह वीडियो मर्सिडीस के दुनिया भर में फैले राइवल्स को काफ़ी परेशानी में डाल सकता है।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?