ट्रक्स किराए में गिरावट कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स को प्रभावित कर सकती है
Published On Aug 02, 2016
ट्रक्स के किराए में लगातार दूसरे महीने भी 1 से 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी है, जिसके कारण कमर्शियल व्हीकल्स की सेल्स भी गिरती दिखाई दे रही है। इस गिरावट का प्रमुख कारण कंज्युमर्स गूड्स के मूवमेंट में गिरावट आना तथा वर्तमान में चल रहा मानसून सीजन है।
इंडियन फाउंडेशन आफॅ ट्रांसपोर्ट रिसर्च एंड ट्रेनिंग रिपोर्ट के मुताबिक ऐसी श्रेणी में आने वाले एफएमसीजी कार्गोज जो फल, साग-सब्जियां और दालों आदि पहुंचाते हैं, उन में जुलाई 2016 में 35 फीसदी तक गिरावट आ चुकी है। देश में ट्रक्स सेल्स के रूकने का एक प्रमुख कारण मानसून भी है, जिसने इस में अपनी प्रमुख भूमिका निभाई है। इस के अलावा भारी बारिश ने भी ट्रक मूवमेंट्स के लिए रूकावट पैदा की है। हालांकि, फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में ऑवरऑल सेल्स साल-दर-साल की तर्ज़ पर बढ़ी है।
हालांकि, अच्छी भविष्यवाणी के बावजूद कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट को अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। वर्तमान में देखा जाए तो इंफ्रास्ट्रक्चर और कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में भी नरमी देखने को मिली है तथा इसकी रिप्लेसमेंट डिमांड कमी दर्शा रही है। अशोक लीलैंड जैसी कंपनियां जुलाई के महीने में 5 फीसदी तक की कमी दर्शा चुकी है। इसके अलावा पूरे देश में लगातार रूप से भारी बारिश होने की वजह से इस साल अगस्त के महीने में भी बिक्री में कोई इजाफा नहीं होने वाला।
इसके अलावा सिटी रिसर्च की ओर से सुझायी गई रिपोर्ट में बताया गया है फाइनेंशियल ईयर 2017 में अर्थव्यस्था पटरी पर लौटेगी, क्योंकि फाइनेंशियल ईयर 2017 की पहली तिमाही में इस मंदी के संकेत दे चुकी थी। इस मंदी को फाइनेंशियल ईयर 2017 की पहली तिमाही में ही भांप किया गया था, क्योंकि, इसकी तुलना फायनेंशियल ईयर 2016 से की गई थी। हालांकि, पिछले साल की तुलना में इस साल सेल्स बढ़ चुकी है।