टाटा कमर्शियल व्हीक्ल्स के एग्ज़िक्युटिव डायरेक्टर रवि पिशरोदी की एचडी ट्रक पुणे के लिए पुष्टि
Published On Jun 20, 2016
भारत के अग्रीण कमर्शियल व्हीकल मेकर टाटा मोटर्स के एग्ज़िक्युटिव डायरेक्टर रवि पिशरोदी की पुणे में होने वाले आगामी एचडी ट्रक इवेंट के लिए नये स्पीकर के तौर पर पुष्टि कर दी गयी है। इवेंट का आयोजन ऑटोमोटिव मेगाट्रेंड्स द्वारा किया जा रहा है, जिस का उद्देश्य प्रमुख ओईएम, स्टेक होल्डर्स और इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को एक साथ एक मंच पर लाकर भारतीय कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के भविष्य की चर्चा करना है। टाटा मोटर्स की ओर से श्री रवि पिशरोदी के अलावा, डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीक्ल्स (डी आइ सी वी) के सीईओ अथवा एमडी श्री एरिक नेस्सेलहौफ़ व श्री ए. रामा सुब्रमनियन, एएमडब्ल्यू ट्रक्स इंडिया के प्रेसीडेंट, ने भी इवेंट में स्पीकर होने की पुष्टि की है।
अपने 29 साल के लंबे करियर में श्री रवि ने बहुत से जाने-माने मार्केट प्लेयर्स के साथ अलग-अलग सेगमेंट्स में कई सीनियर पोज़िशन्स पर काम किया है। टाटा मोटर्स कमर्शियल व्हील्स यूनिट के एग्ज़िक्युटिव डायरेक्टर के तौर पर जुड़ने से पहले, उन्होनें टाटा मोटर्स में साल 2007 से लेकर साल 2012 तक सेल्स एंड मार्केटिंग वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर अपनी सेवाएँ दी थी। एक के अतिरिक्त, वह केस्ट्रॉल इंडिया, मिड्ल ईस्ट, अफ्रीका और तुर्की में रीजनल मेनेजिंग डायरेक्टर के पद पर भी रह चुके हैं; और साथ ही फिलिप्स इंडिया के कन्ज़्यूमर एलेक्ट्रॉनिक्स डिवीज़न में वाइस प्रेसीडेंट भी रह चुके हैं।
भारत के महत्वपूर्ण व सबसे प्रसिद्ध कमर्शियल व्हीकल मॅन्युफॅक्चरर के यहाँ उँचे पद पर होने के कारण, श्री पिशरोड़ी के सुझाव आने वाले इवेंट में मौजूद लोगों के लिए बेहद उपयोग साबित होंगे। एचडी ट्रक पुणे में आयोजित होने वाले इस समारोह का मकसद भारतीय ट्रकिंग इंडस्ट्री के हालिया परिदृश्य व भविष्य में आने वाली समस्याओं का निष्कर्ष निकालना और साथ ही ट्रकिंग इंडस्ट्री के लिए आने वाले दशक में ज़्यादा से ज़्यादा प्रॉफिट और ससटेनबिलिटी लाने के लिए मार्ग दर्शन कराना है।
इस के अलावा इवेंट से जुड़ी अन्य अपडेट्स में पता चला है की रोलेंड बर्गर नालेज पार्ट्नर होंगे व श्री अब्दुल मज़ीद एचडी ट्रक इवेंट में मॉडरेटर की ज़िम्मेदारी निभाएँगे। इवेंट का शुभआरंभ 29 नवंबर 2016 से होगा।