महिंद्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2016 के लिए एंट्रिज़ खुलीं
Published On Sep 29, 2016
महिंद्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2016 के लिए एंट्रिज़ खुलीं
कमर्शियल व्हीक्ल्स इंडस्ट्री के सबसे से बड़े अवॉर्ड शो में से एक, महिंद्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड्स (एमटीईए) ने वर्तमान में अपने अवॉर्ड शो के छटे एडिशन के लिए एंट्रिज़ स्वीकार करना शुरू कर दी हैं। महिंद्रा ट्रक एंड बस डिवीज़न (एमटीबीडी) द्वारा आयोजित इस सालाना इवेंट में ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री के अंतर्गत गुमनाम हीरोज़ (नायकों) को रेकग्नाइज़ और सम्मानित किया जाता है उनके आउटपरफॉर्मेंस, एक्सीलेंस, इनोवेशन और लीडरशिप चेंज के लिए। पिछले कई सालों में एमटीईए ने पाने आपको एक ऐसे प्रतिष्ठत इवेंट के रूप में उभारा है जो ट्रांसपोर्टेशन इंडस्ट्री में बेहतर से भी बेहतर को अवॉर्ड से नवाज़ता है और इसी लिए हर साल उनके पास अनगिनत नॉमिनेशन्स पहुँचते हैं।
इस साल एंट्री की तारीखें 29 अगस्त से 30 अक्तूबर 2016 तक रहेंगी नॉमिनेशन्स के लिए इन अवॉर्ड केटेगरीस के लिए: फ्लीट ओनर, सेफ्टी अवॉर्ड, यूथ ट्रांसपोर्ट पर्सनॅलिटी, लेडी ट्रांसपोर्ट पर्सनॅलिटी, कमर्शियल व्हीकल फिनेन्सर, एमर्जिंग फ्लीट ओनर, सूपर आउटपरफॉर्मर ड्राइवर / हेवी कमर्शियल व्हीकल ड्राइवर, सारथी अभियान आउटपरफॉर्मर, हाइवे ढाबा और रोड सेफ्टी शॉर्ट स्टोरी कॉंटेस्ट।
महिंद्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2016 के लिए रिजिस्टर करने के लिए यहाँ क्लिक करें
आवेदक (एप्पलिकेंट्स) अवॉर्ड्स इवेंट में अप्लाइ करने के लिए फॉर्म के साथ साथ सपोर्टिंग डॉक्युमेंट्स सब्मिट कर सकते हैं ऊपर दिए हुए लिंक के ज़रिए या फिर इनकी हार्ड कोपीज़ को कोरियर / मेल के मध्यम से भी भेज सकते हैं दिए हुए पते पर।
कोई भी ऑर्गनाइज़ेशन, व्यक्ति, कंपनी, ट्रस्ट, एचयूएफ, सोल प्रोप्राइटरशिप, पार्ट्नरशिप जिस के ऑपरेशन्स भारत में स्थित हों इस इवेंट में भाग लेने व एंट्री भेजने के योग्य होंगे। ज्यूरी में एमएचटीबी द्वारा चयनित एक्सपर्ट्स, प्रोफेशनल्स व उनके असोसीयेट्स शामिल होंगे जो की एंट्रिज़ को मूल्यांकन करेंगे और साथ ही विजेता की घोषणा भी करेंगे।
अवॉर्ड का सेलेकशन केस स्टडीज़ और प्रेज़ेंटेशन्स पर निर्भर करेगा, जो की इन तीन थीम्स में से एक को हाइलाइट करेगा - एक्सेपटिंग नो लिमिट्स, आल्टर्नेटिव थिंकिंग और ड्राइविंग पॉज़िटिव चेंज। सेलेक्ट किए गये आवेदकों को एम टी बी डी द्वारा संपर्क किया जाएगा उनके फाइनल प्रेज़ेंटेशन के लिए।
2015 महिंद्रा ट्रांसपोर्ट एक्सीलेंस अवॉर्ड्स, 4 मार्च 2016 को आयोजित हुए थे, जिन में ट्रांसपोर्टेशन सेक्टर से जुड़ी अनगिनत प्रख्यात हस्तियों ने हिस्सा लिया था। मिनिस्ट्री फॉर रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाइवेज़, मीडीया प्रतिनिधि, टॉप फ्लीट ओनर्स व देश भर से आए डीलर्स और ट्रांसपोर्टेर्स के अतिरिक्त महिंद्रा एंड महिंद्रा के टॉप ओफ्फिशियल्स भी इस इवेंट के दौरान मौजोद रहे थे।