आईशर प्रो 6037 इस महीने के अगले हिस्से में लॉन्च होगा
Published On May 04, 2016
आईशर मोटर्स पिछले कुछ महीनों से अपने सेल्स टार्गेट्स बहुत ही आसानी से हासिल कर रही है। अब कंपनी इस साल एक बार फिर से अपनी सेल्स को बढ़ाने के लिए अपना प्रो 6037 हेवी ट्रक 25 मई 2016 को लॉन्च कर रही है। इस ट्रक को ऑटो एक्सपो 2016 के दौरान पेश किया गया था तथा इस ने सभी को आकर्षित किया और फ्लीट मालकों द्वारा काफ़ी पसंद भी किया गया। जैसा कि ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था उस हिसाब से यह ट्रक कुछ नए इंटेलीजेंट टेक्नोलॉजी फिटमेंट्स से लैस है; जिन में आईशर ‘लाइव’ तथा इंजन मैनेजमेंट सिस्टम शामिल है। इन सभी आधुनिक फीचर्स ने मिलकर प्रो 6037 को इस साल के सबसे बहुप्रतीक्षित ट्रक्स में से एक बना दिया।
कंपनी इस इवेंट के दौरान अपने इस प्रो 6037 ट्रक के बारे में काफी कुछ बता भी चुकी है जिसके बाद इस में अब और कुछ बदलाव होने की संभावनाएं नहीं है। यह आईशर ट्रक इस ब्रैंड के बहुत ही विश्वसनीय वीईडीएक्एस 5.1 लीटर बीएस-3 डीजल मोटर इंजन से लैस है जो 210 बीएचपी का पावर 2,200 आरपीएम पर तथा 825 एनएम टॉर्क 1,200 आरपीएम से 1,600 आरपीएम पर जनरेट करता है। इस प्रो 6037 को 6 वेरियंट्स में उपलब्ध कराया जाएगा, हालांकि इन सभी का व्हील बेस 6,600 एमएम होगा। इन सभी 6 वेरियंट्स में से 2 ट्रक 30 फीट की लोड बॉडी के साथ आएंगे, जबकि बाकी बचे हुए 28 फीट लोड बॉडी वाले होंगे। जब की इस का ग्रोस व्हीकल वेट (जी वी डब्ल्यू) इन सभी ट्रक्स के लिए 37,000 किलो ग्राम होगा।
कंपनी ने अपने इस ट्रक में सभी तरह के सेफ्टी और कंफर्ट संबंधी सामान दिए हैं जिनमें क्रूज कंट्रोल, ड्राइवर इंफोटेनमेंट डिस्पले, एडजस्टेबल सीट्स, पावर स्टीयरिंग, एसी, एबीएस, ट्यूबलैस टायर्स तथा अन्य कई सारे फीचर्स सभी वेरियंट्स में स्टैंडर्ड तौर पर दिए जा रहे हैं। वर्तमान में मार्केट में लगातार रूप से बहुत ही अच्छा कर रहे अन्य ट्रक्स जिन्होंने अप्रैल 2016 में इंडियन सीवी सेक्टर में अच्छी सेल प्राप्त की उनको आईशर प्रो 6037 ही टक्कर दे पाएगा।