• शहर चुनें

आईशर प्रो 1000 सीरीज अब लैस है एएफसी और हैक्जाड्राइव टेक्नोलॉजीज़ के साथ

Published On Jun 09, 2016By प्रशांत तलरेजा

तेज़ी से बढ़ रही भारतीय कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के साथ कदम मिलाते हुए, वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हीक्ल्स (वी आई सी वी) अपने बेनर तले एक के बाद एक नये लौंचिज़ करता दिखाई दे रहा है। हाल ही में लॉन्च किए गए आईशर प्रो 6037 हेवी ड्यूटी ट्रक के बाद अब कंपनी अपने प्रो 1000 सीरीज के लिए एडवांस फ्यूल कंबस्टन (एएफसी) एंड हैग्जाड्राइव टेक्नोलॉजी लेकर आई हैं। ये नई टेक्नोलॉजीज फ्यूल ईकानॉमी तथा टर्न-अराउंड टाइम को बढ़ाने में मदद करेंगी। ये दोनों ही फ्लीट ऑनर्स के लिए प्रमुख लाभ वाले एरिया हैं।

आईशर की हायर व्हीकल लाइफटाइम प्रोफिटेबिलिटी पर आधारित ये नई टेक्नोलॉजीज हाल ही में लॉन्च हुए प्रो 1110 तथा प्रो 1110 एक्सपी ट्रक्स में शामिल होंगी। ये दोनों ही ट्रक इंटरमीडियट कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट वाले हैं। जब ये दोनों ट्रक इन नई टेक्नोलॉजीज के साथ आएंगे तो क्रमशः 115 एचपी का पावर तथा 400 एनएम का टॉर्क (जब ये बीएस-3 एममिशन नॉर्म्स के कंपाइल होंगे) तथा 120 बीएचपी का पावर और 400 एनएम का टॉर्क (जब ये बीएस-4 एममिशन नॉर्म्स से कंपाई होंगे) जनरेट करेंगे।

एएफसी को कंबस्टन प्रोसेस और अधिक एफिशियंट बनाने के लिए लाया गया है। नई एडवांस कंबस्टन चैंबर डिजाइन तथा ऑप्टिमाइज्ड फ्यूल इंजेक्शन के साथ एयर बढि़या रेट पर मिक्स होती है फलस्वरूप वह संपूर्ण फ्यूल इकॉनोमी को बढ़ती है।

हैक्जाड्राइव टेक्नोलॉजी स्ट्रिप्स को और अधिक तेज बना रही है ताकी ट्रक्स ज्यादा से ज्यादा चक्कर काट सके और उस से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। इस टेक्नोलॉजी में नेक्सट जनरेशन का 6 स्पीड ऑवर-ड्राइव गियरबॉक्स दिया गया है, जो अधिक टॉर्क तथा अच्छी परफॉर्मेंस के लिए गियर रेशयोज ऑप्टिमाइज कर सके।

इस लॉन्चिंग इवेंट पर बोलते हुए आईशर के ईवीपी, सेल्स, मार्केटिंग और आफ्टर मार्केट, श्री पी रविशंकर ने कहा कि “वह सीरीज जो अधिक लाभ वाले प्रोडक्ट मुहैया कराती है वो आईशर प्रो सीरीज है। जिसे कैटेगरी के अनुसार डिजाइन और ग्राहकों की विशेष चाहतों को पूरा करने के लिए इंजीनियर किया गया है। हमारा ध्येय हमारे ग्राहकों के लिए अधिक से अधिक लाइफ टाइम प्रोफेटिबिलिटी बढ़ाना है। इस के लिए एडवांस्ड कंबस्टन फ्यूल इंजन टेक्नोलॉजी (एएफसी) तथा हैक्जाड्राइव टेक्नोलॉजी देते हुए बेस्ट इन क्लास पेलोड कैपेसिटी मुहैया कराते हुए फ्यूल इकानॉमी को बढ़ाया गया है। हमारे संवर्धित व्हीकल्स हमारे कस्टमर्स को उनके बिजनेस में ज्यादा मील बढ़ाने में सहायक होंगें।”

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?