आईशर पोलारिस ज्वॉइंट वेंचर ने मध्य प्रदेश के मार्केट में ‘मल्टिक्स’ पिकअप लॉन्च किया
Published On May 13, 2016
यूएस की पोलारिस इंडस्ट्रीज और इंडिया की आईशर मोटर्स के बीच ज्वॉइंट वेंचर (जेवी) आईशर-पोलारिस ने अपना अलग तरह का मल्टिक्स पिकअप ट्रक भारत के मध्य प्रदेश राज्य में लॉन्च किया है। यह ज्वॉइंट वेंचर अब आने वाले समय में अपनी डीलरशिप्स की संख्या भी बढ़ाकर 15 तक करने वाला है। श्री राधेश सी वर्मा ने इस लॉन्चिंग के मौके पर बोलते हुए कहा कि, “वर्तमान में मध्य प्रदेश में हमारी चार डीलरशिप्स हैं जो इंदौर, भोपाल, रीवा तथा शाहदोल में स्थित है। इस के बाद अब दिसंबर 2016 तक हम इन की संख्या को बढ़ाकर 15 तक करने वाले हैं।”
उन्होंने आगे बताया कि “यह मल्टिक्स कंपनी के राजस्थान के कूकस में स्थित मॅन्युफॅक्चरिंग प्लांट पर बनाया जाएगा। इस यूनिट की अधिकतम उत्पादन क्षमता 60,000 यूनिट्स तक है जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाकर 1,20,000 यूनिट्स तक किया जा सकता है।” इस व्हीकल को कस्टमर्स की उन आवश्यकताओं को देखते हुए बनाया गया है जो उन्हें कंफर्ट के साथ ट्रांसपोर्ट के लिए कम वजन ढ़ोने की जरूरत होती हो। कंपनी के अनुमान के मुताबिक उसका कस्टमर बेस लगभग 6 करोड़ से 7 करोड़ तक का है।
मल्टिक्स के बारे में बात की जाए तो यह पिकअप विभिन्न वर्ज़ंस में उपलब्ध है, जिस में एएक्स तथा एमएक्स शामिल है जिनका व्हीलबेस 2,005 एमएम है और इनकी एक्स शोरूम कीमत 2.4 लाख रूपए तक है। इस में 510.7 सीसी सिंगल सिलेंडर बीएस-3 (भारत स्टेज-3) डीजल इंजन दिया गया है जो 9.78 बीएचपी का अधिकतम पावर तथा 27.1 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस पिकअप की ग्रोस व्हीकल वेट (जी वी डब्ल्यू) 1,150 किलोग्राम है तथा एएक्स और एमएक्स में क्रमशः 400 किलो ग्राम व 500 किलो ग्राम तक का वजन ढोया जा सकता है। यह छोटे फूड बॉक्सेज, एफएमसीजी तथा अन्य कई प्रकार के छोटे-मोटे लोड्स के लिए बिल्कुल उचित तरह का व्हीकल है। कंफर्ट संबंधी बात की जाए तो इस की कैबिन में एसी, पावर स्टीयरिंग, स्पीकर्स, एडजस्टेबल सीट्स, 5 लोगों तक बैठने की सिटिंग कैपेसिटी तथा उपयुक्त लैग रूम दिया गया है।
इस के अलावा इस पिकअप को छोटे फेमिली ट्रिप्स के लिए भी काम में लिया जाने के साथ साथ इंट्रा सिटी की यात्रा के लिए कंफर्टेबल ट्रांसपोटर्स के तौर पर मजेदार तरीके से काम में लिया जा सकता है।