आईशर ने मार्च 2016 में दिखाई रिकॉर्ड सेल्स ग्रोथ
Published On Apr 04, 2016
इस वर्ष मार्च के महीने ने कमर्शियल व्हीकल क्षेत्र के सभी सेगमेंट्स में अच्छी सेल्स के संकेत दिए हैं, और करीब सभी कंपनीज़ साल दर साल के आधार पर मज़बूत सेल्स की गवाह रही हैं। आईशर मोटर्स ने 6753 यूनिट्स की सेल्स अर्जित की है, अपनी पिछले साल के 4507 यूनिट्स के विपरीत इसी समय के दौरान।
कंपनीज़ ने अपनी सभी फील्ड्स में उत्तम परफॉर्मेंस दिया है और साथ ही अपने कमर्शियल व्हीक्ल्स सेल्स में वृद्धि करते हुए अपने प्रॉफिट को बढ़ाया है। जहाँ बात है टू-व्हीलर क्षेत्र की, तो कंपनी ने अपने रॉयल एनफील्ड ब्रेंड के मध्यम से 52 प्रतिशत की ज़बरदस्त सेल्स वृद्धि दर्ज की है। "रॉयल एनफील्ड के लिए एक महीने में पचास हज़ार मोटर साइकल्स बेचना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। हम ने करीब इतनी ही मोटर साइकल्स वर्ष 2010 में मॅन्यूफॅक्चर कि थीं, जो की इन सालों में हमारे फोकस और मेहनत को दर्शाता है," यह कहना था श्री रुद्रातेज सिंह का जो की रॉयल एनफील्ड के प्रेसीडेंट हैं।
साल दर साल के आधार पर, 350 सीसी इंजन केपॅसिटी वाले व्हीक्ल्स की सेल्स में विशाल 55 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली व 350 सीसी से कम इंजन केपॅसिटी वाले व्हीक्ल्स ने भी 34 प्रतिशत की कीमती वृधि दर्शाई।
अप्रैल 1, 2016, की दोपहर कंपनी के शेयर्स 19,435 रुपये पर पहुँच गये थे, जहाँ उन्होंने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बी एस ई) में 196.50 रुपये (1.02 प्रतिशत) की वृद्धि देखी अपनी पिछली 19,238.50 रुपये की क्लोसिंग वॅल्यू के मुक़ाबले। कंपनी के स्टॉक 19,315.10 रुपये पर खुले थे, जहाँ उन्होंने 19,478.05 रुपये की मेक्सिमम वॅल्यू देखी व साथ ही 19,290.05 रुपये की सबसे कम वॅल्यू के भी गवाह बने। उस समय तक काउंटर पर 2140 शेयर्स की ट्रेडिंग देखी गयी।
आईशर मोटर्स के बारे में:
आईशर देश के प्रीमियम ट्रक मेकर्स में से एक है। गुडगाँव स्थित यह ब्रेंड अपने करीब 3000 स्टाफ के एमपलोई बेस के साथ ऑपरेट करता है। फर्म की शुरुआत 'गुडअर्थ' नामक एक ट्रेक्टर कंपनी के रूप में सन् 1948 में हुई थी। इस की मॅन्यूफॅक्चरिंग प्लॅंट्स पुर देश में फैले हुए हैं, और आईशर का मुख्य प्रोडक्षन बेस मध्य प्रदेश (एमपी) के पीतमपूरा क्षेत्र में स्थित है। इस के अतिरिक्त, कंपनी अपने कमर्शियल व्हीकल उसके स्वीडिश दिग्गज जॉइंट वेंचर पार्ट्नर वोल्वो के बेनर तले भी बेचती है, जिस का नाम वोल्वो आईशर कमर्शियल व्हीकल (वी ई सी वी) लिमिटेड है।