• शहर चुनें

डीज़ल की कीमतों में कमी, फ्रेट रेट्स में कोई राहत नहीं

Published On Aug 24, 2016By लिसा प्रधान

डीज़ल की किमातों में कमी आई है और जब इस में कमी आती है तो स्पष्ट रूप उम्मीद की जाती है की इस से बिज़नेस में सकारात्मक खबर आएगी। लेकिन हैरानी की बात यह है की डीज़ल की रेट्स में लगतार दो बार कमी आई है इस महीने, परंतु फिर भी फ्रेट के रेट्स वहीं के वहीं हैं। इसका कारण फ्रेट में पहले से ही कम किए हुए रेट्स, जो की इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में किए गये थे, हो सकते है जिनको को अब और कम करना संभव ना हो पाएगा।

1 अगस्त 2016 को डीज़ल की प्राइस में 2.01 रुपये प्रति लीटर की कमी की गयी थी, और 16 अगस्त को 2 रुपये की। यहाँ ट्रकर्स फिलहाल फ्रेट रेट्स को कम ना करने पर अडिंग हैं।

अप्रैल-जुलाइ 2016 में पहले ही फ्रेट चार्जस में 20 प्रतिशत से 22 प्रतिशत तक की कमी की गयी थी कम डिमांड के चलते, पिछले साल के मुक़ाबले इसी समय के दौरान। यह कमज़ोर डिमांड उत्पन्न हुई गूड्स ट्राँसपोर्टेशन में भारी गिरावट की वजह से, ख़ास कर पेरिशेब्ल कमॉडिटीस जैसे फल और सब्ज़ियों के चलते।

हालाँकि इसके बावजूद ट्रक्स निशचिंत रहे और उम्मीद करते रहे सातवें वेतन आयोग के लागू होने की, जो कन्ज़्यूमर की खर्च करने की क्षमता को बढ़ाएगा तनख़्वाह में इज़ाफ़े की वजह से, और साथ ही बेहतर मान्सून जिसके बाद फसल की कटाई शुरू होगी अक्तूबर 2016 में और साथ ही उस समय त्योहारों का सीज़न अपने चरम पर होगा। जिस से ट्रक फ्लीट्स की डिमांड में इज़ाफ़ा होगा और इस तरह ट्रकिंग इंडस्ट्री की स्थिति बेहतर हो पाएगी।

ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कॉंग्रेस, जो की 75 लाख ट्रकर्स का प्रतिनिधित्व करती है देश में, के प्रेसीडेंट श्री भीम वधवा का कहना है की, "इकॉनोमी में मंदी की वजह से ट्रक इंडस्ट्री को भी नुकसान हुआ है। ट्रक्स की डिमांड फिलहाल 40 प्रतिशत है, जहाँ 60 प्रतिशत फ्लीट अनउपयोगी बैठी है"। ट्राँसपोर्टेशन की बेहद कमज़ोर डिमांड के कारण, फ्रेट रेट्स में पिछले एक साल से लेकर अब तक 20-22 प्रतिशत की गिरावट देखी गयी है "।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?