• शहर चुनें

डीआईसीवी सीईओ और एमडी एरिक नेस्सलहफ को एचडी ट्रक पुणे के लिए सुनिश्चित

Published On Jun 07, 2016By प्रशांत तलरेजा

डेमलर इंडिया कमर्शियल व्हीकल्स (डीआईसीवी) के सीईओ और एमडी श्री एरिक नेस्सलहफ को अपने वाले एचडी ट्रक पुणेइवेंट के लिए एक्सपर्ट स्पीकर के तौर पर चुनने पर सुनिश्चित किया गया है। एचडी ट्रक इवेंट को ऑटोमोटिव मेगाट्रेंड्स द्वारा आयोजित किया जाता है और यह 29 नवंबर 2016 से पुणे में शुरू होगा। यह कॉन्फ्रेंस सभी मार्केट प्लेयर्स, डीलर्स तथा अन्य इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स को एकसाथ लाने वाला है जिससे कि यह पता चल सके कि आने वाले दशक में इंडियन कमर्शियल मार्केट में क्या होने वाला है।

श्री नेस्सलहफ डीआईसीवी पर एमडी और सीईओ के पद पर आने से पहले सप्लाई चेन मैनेजमेंट सिस्टम के वाइस-प्रेसिडेंट रह चुके हैं। वाइस प्रेसिडेंट के तौर वो सभी तरह की सप्लाई चेन, क्वालिटी अश्योरेंस, सप्लायर प्रोक्यूरमेंट एंड मैनेजमेंट के साथ-साथ लॉजिस्टिक के प्रति उत्तरदायी थे। उनकी देखभाल में डेमलर इंडिया (डेमलर ट्रक की भारत में सब्सिडरी कंपनी भारत बेंज) के लिए 85 फीसदी लॉकेलाइजेशन प्राप्त की गई। एक एमडी और सीईओ के तौर पर वह मैनेजमेंट संबंधी निर्णय, ग्लोबल पॉलिसीज को लागू करने, ट्रैकिंग परफॉर्मेंस तथा बढ़ते हुए मार्केट की खोज करना आदि कार्यों के लिए जिम्मेदार हैं।

एचडी ट्रक पुणे इवेंट पर वो कई प्रकार की टेक्नोलॉजीकल संभावनाओं तथा ट्रेंड्स आदि पर बताएंगे जो इंडियन कमर्शियल व्हीकल मार्केट पर असर डालते हैं। श्री नेस्सलहफ के अलावा श्री अब्दुल मजीद भी इस इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। वो मेटाडोर के प्रति अपना उत्तदायित्व निभाएंगे। श्री मजीद यहां पर अपने 17 सालों का एश्यारेंस तथा एडवाइजरी रोल का एक्सपीरियंस बताएंगे।

अन्य व्यक्ति जो इस इवेंट में भागीदारी कर रहे हैं उनमें श्री ए. रामासुब्रमण्यन भी जो वर्तमान में एएमडब्लू ट्रक्स के लिए प्रेसिडेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। वो यहां पर स्पीकर के तौर पर भाग लेंगे। एचडी ट्रक पुणे के लिए नॉलेज पार्टनर के तौर पर दुनिया की टॉप 5 स्ट्रेटजी कंसल्टिंग कंपनियों के लिए काम करने वालों में से एक रोनाल्ड ब्रर्गर हिस्सा लेंगे। इस इवेंट में कई प्रमुख डीलर्स, टेक्नोलॉजी सॉल्युशंस प्रोवाइडर्स तथा ओईएमएस एक ही छत के नीचे बैठकर इंडियन कमर्शियल व्हीकल इंडस्ट्री के भविष्य के बारे में विचार विमर्श करेंगें।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?