• शहर चुनें

हाईवे ट्रकर्स के लिए रक्षात्मक ड्राइविंग टिप्स

Published On Jun 21, 2016By प्रशांत तलरेजा

अक्सर देखा गया है की अनियंत्रित तेज़ गति की ड्राइविंग (रेश ड्राइविंग) हाईवेज़ पर ज़्यादातर एक्सीडेंट का कारण बनती है। और जब आप ट्रक जैसा एक बड़ा व्हीकल चला रहे हों तो इस का प्रभाव और भी ज़्यादा होता है। हालांकि हाईवेज पर ट्रक एक्सीडेंट्स के ऐसे कई सारे अन्य कारण भी है। लेकिन इन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के तहत टाला भी जा सकता है।

एक सुरक्षित तौर पर चलने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप को धीरे चलना है, बल्कि एक्सीडेंट होने से पहले सावधान रहने की जरूरत है। यहां हम आप को कुछ टिप्स बता रहे हैं; जिन्हें अपनाकर आप हाईवे पर सुरक्षित ट्रक ड्राइविंग कर सकते हैं।

उचित दूरी बनाए रखें

यह मुहावरा बहुत आम है जो कि ज्यादातर ट्रक्स के पीछे भी लिखा होता है जिसका मतलब होता है कि आपको सुरक्षित ड्राइविंग करनी है। हालांकि, एक ट्रकर को इस नियम को दिमाग में रखते हुए अपनाना भी जरूरी है।

दूसरे व्हीकल्स से उचित दूरी पर रहने से भिड़ंत के आसार बहुत ही कम हो जाते हैं। क्योंकि इस की वजह से आप आसानी से ब्रेक लगाने समेत उचित दूरी पर ट्रक को रोक भी सकते हैं।

अपनी लेन नहीं बदलें

एक ही समय में कई सारे ट्रक ड्राइवर्स अपनी लेन बदलते हुए एक दूसरे के व्हीकल को ओवरटेक करने की कोशिश करते हैं। यह खतरनाक काम न सिर्फ आपके बल्कि दूसरों के लिए भी नुकसानदायक है। आपके लिए यह खास सलाह है कि अपनी लेन नहीं बदलें और होने वाली हानि से बचें।

ब्रांचिंग ऑफ के समय सावधान रहें

कभी-कभार ऐसा भी क्षण आ जाता है कि जब कोई ट्रक ड्राइवर सड़क पर अपनी गति को कम करते हुए तेज कट मारता है। ऐसे में जहां तक हो सके अन्य व्हीकल्स से इस तरह के समय में बचें। ऐसी परिस्थिति आने पर चारों तरफ घूमने से बचने समेत अपने व्हीकल पर कंट्रोल बनाएं तथा अपने आप को सेफ रखने के लिए ब्रेक लगाएं। यदि आप उपरोक्त दोनों टिप्स अपनाते हैं तो यहां यह साबित हो जाता है कि आपको व्हीकल का बेहतर ज्ञान हो चुका है और आप इस तरह के खतरनाक कट मारने वालों के समय बच सकते हैं।

आंखें सामने की ओर रखें

रेसिंग ड्राइवर्स के हाई स्पीड पर बिना किसी रिस्क के ट्रक दौड़ाने के पीछे का कारण अपनी आंखें सड़क पर रखना है, न की सामने से आने वाले व्हीकल पर। इसके अलावा ड्राइवर्स को अपने सामने वाले व्हीकल के घूमने पर भी ध्यान देना एक्सीडेंट्स का बहुत बड़ा कारण बनता है।


सड़क पर अपना ध्यान रखना आपको अन्य ड्राइवर्स से ज्यादा स्वतंत्र बनाता है। इसकी वजह से अन्य किसी ड्राइवर की तुलना में अपने ट्रक पर ज्यादा कंट्रोल कर सकते हैं। ऐसा करते हुए आप एक्सीडेंट को होने से बचाने के लिए काफी सारा समय निकाल सकते हैं।

ध्यान बंटाने वाली चीजों से बचें


जैसे कि आज के समय में टेक्नोलॉजी जिंदगी का प्रमुख भाग बन चुकी है, वेसे ही ट्रक ड्राइवर्स भी स्मार्टफोन तथा कैमरे जैसे गैजेट्स का यूज करने लग गए हैं। लेकिन इन चीजों का ज्यादा यूज आपके लिए सड़क पर खतरनाक हो सकता है। विशेष तौर पर ट्रक ड्राइवर्स इस तरह की चीजों का उपयोग अपनी सुरक्षा के लिहाज से नहीं करें।

जेवॉक जैसे ड्राइवर्स पर ध्यान दें

यदि आप सोचते हैं कि जेवॉकिंग महज सड़क पर पैदल चलने वालों पर ही लागू होती है, तो अपनी सोच बदल दें। यहां पर सड़क के कई ड्राइवर्स बाहर हो चुके हैं जो किसी भी प्रकार के जेवॉकर के प्रति लापरवाही बरतते हैं। यहां सिर्फ फर्क इतना होता है कि उनका व्हीकल अलग तरह का होता है। इसलिए यदि अगली बार आप हाईवे पर जाएं तो ऐसे ड्राइवर्स पर ध्यान दें जो ट्रैफिके नियमों को तोड़ते हैं। इसी के साथ ही ऐसे ड्राइवर्स से उचित दूरी भी बनाए रखें।

चेतावनी

हाईवेज पर ड्राइविंग करते समय आपको सुरक्षित रखने में आपकी ड्राइविंग स्टाइल प्रमुख भूमिका अदा करती है। उपरोक्त वर्णित टिप्स को अपनाते हुए आप न सिर्फ अपनी बल्कि सड़क पर दूसरों की भी सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं।

लेटेस्ट मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • 3 व्हीलर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत

पॉपुलर मॉडल्स

  • ट्रक्स्
  • पिकअप ट्रक्स्
  • मिनी-ट्रक्स्
  • टिप्पर्स
  • ट्रेलर्स
  • 3 व्हीलर
  • ट्रांजिट मिक्सचर
  • ऑटो रिक्शा
*एक्स-शोरूम कीमत
×
आपका शहर कौन सा है?